top of page
< Back

BPSC (Pre) 1996

121. छोटानागपुर काश्तकारी कानून कब पारित हुआ? 

(a) 1908 में  

(b) 1902 में  

(c) 1990 में  

(d) 1875 में  

उत्तर (a) 

122. 1995 की समाप्ति पर बिहार में जिलों की कुल संख्या क्या थी? 

(a) 55 

(b) 52 

(c) 50 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं  

उत्तर (a) 

विविध 

123. एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली दूसरी भारतीय महिला थी  

(a) बछेन्द्री पाल 

  (b) संतोष यादव  

(c) एम. श्रीलेखा  

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर (b) 

124. 1983 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया हिन्दी उपन्यास था:  

(a) अर्धनारीश्वर  

(b) नीला चाँद  

(c) मैं वक्त के सामने हूँ 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर (a) 

125. गण राजशेखर को उनकी तमिल फिल्म ‘मोघ मुल्क’ पर मिलने वाला पुरस्कार था:  

(a) दादा साहेब फाल्के पुरस्कार  

(b) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार  

(c) इन्दिरा गाँधी अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म  

(d) फिल्म फेयर अवार्ड  

उत्तर (c) 

126. भारतीय संविधान का 73वां संशोधन प्रावधान करता है:  

(a) पहली बार पंचायती राज का  

(b) पंचायतों पर प्रशासकीय नियंत्रण हटाने का  

(c) पंचायत चुनावों की विधि में परिवर्तनों का  

(d) पंचायती चुनावों को आदेशात्मक तथा लोक सभा एवं विधानसभा चुनावों के समकक्ष बनाने का  

उत्तर (d) 

127. ‘दि मूर्स लास्ट साई’ के लेखक है:  

(a) पेग टायर 

  (b) सल्मान रूश्दी  

(c) पी.जी. उड्हाउस  

(d) मेरी हिंर्गिस क्लार्क  

उत्तर (b) 

128. चोगम (CHOGM) शिखर सम्मेलन 1995 में आयोजित हुआ था:  

(a) सिडनी में  

(b) स्टॉकहोम में  

(c) ऑर्कलैण्ड में 

  (d) आयरलैण्ड में  

उत्तर (c) 

129. ‘स्वर्णिम त्रिकोण’ का तात्पर्य है:  

(a) स्वर्ण उत्पादक देशों का एक संघ।  

(b) बरमूडा त्रिकोण जहां समुद्र की आभा स्वर्णिम है।  

(c) थाईलैण्ड, म्यांमार आदि के नशीले पदार्थों का उत्पादन करने वाले क्षेत्र से।  

(d) अफगानिस्तान, ईरान तथा पाकिस्तान पर आधारित तस्कर तिकड़ी से।  

उत्तर (d) 

130. हॉकी का यूरोपीय राष्ट्रीय कप (1995) जीतने वाला देश था:  

(a) नीदरलैण्ड  

(b) स्पेन  

(c) जर्मनी 

  (d) इंग्लैण्ड  

उत्तर (c) 

131. ‘झारखण्ड: कैसेल ओवर ग्रेब्ज’ के लेखक हैः  

(a) शिबू सोरेन  

(b) शैलेन्द्र महतो  

(c) विक्टर दास  

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर (c) 

132. एपेक का पूर्ण रूप क्या है?  

(a) एशिया फॉर पीस एण्ड इकॉनॉमिक को ऑपरेशन  

(b) एशियन पैक्ट फॉर इनवाइरनमेन्ट कट्रोल  

(c) एशिया पैसिफिक इकॉनॉमिक कन्ट्रोल   

(d) एशिया पैसिफिक इकॉनॉमिक को-ऑपरेशन  

उत्तर (d) 

133. दक्षिण एशियाई प्राथमिकता व्यापार समझौता ‘साफ्रटा’ का औपचारिक उद्घाटन हुआ:  

(a) 7 दिसम्बर, 1994 को  

(b) 7 नवम्बर 1993 को  

(c) 7 दिसम्बर, 1995 को   

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर (c) 

134. गुट निरपेक्ष आन्दोलन में प्रवेश पाने वाला नवीनतम सदस्य निम्नलिखित में कौन है?  

(a) यूक्रेन  

(b) तुर्कमेनिस्तान  

(c) उज्बेकिस्तान  

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं  

उत्तर (b) 

135. अल्जीरिया के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?  

(a) लियामिन जेरुअल 

  (b) अलीजा इजेत्वेगाविक  

(c) फ्रैन्जो तुजमान 

  (d) उपर्युक्त में कोई नहीं  

उत्तर (a) 

136. केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में बिहार के कितने सांसद सम्मिलित हैं?  

(a) 3 

(b) 5 

(c) 7 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं  

उत्तर (c) 

समसामयिकी 

137. विगत वर्षों में बौद्ध भिक्षु, बिहार में आंदोलन करते रहे नियंत्रण प्राप्त करने को:  

(a) गया के महाबोधि मंदिर को  

(b) गया के विष्णुपद मंदिर को  

(c) देव के सूर्य मंदिर को  

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं  

उत्तर (a) 

138. नवम्बर, 1995 में अमेरिकी सैनिक की हत्या करने वाले दो क्रमिक विस्फोट हुए थे:  

(a) इस्लामाबाद में 

  (b) येरूशलम में  

(c) लॉस एंजेल्स में 

  (d) रियाद में  

उत्तर (d) 

139. 1995 की एशियाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान पाने वाला देश था:  

(a) चीन  

(b) भारत  

(c) जापान 

  (d) दक्षिण कोरिया  

उत्तर (a) 

140. भारतीय तीरंदाज लिम्बा राम ने स्वर्ण पदक जीता था:  

(a) फेडरेशन कप टूर्नामेन्ट, 1995 में  

(b) नेशनल तीरंदाजी चैम्पियनशिप, 1995 में  

(c) कामनवेल्थ तीरंदाजी चैम्पियनशिप, 1995 में  

(d) उपर्युक्त सभी में  

उत्तर (a) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page