BPSC (Pre) 1996
101. निम्नलिखित में से कौन एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
(a) BASIC
(b) C
(c) FAST
(d) FORTRAN
उत्तर (c)
गणित
102. यदि 713 ÷ 1.6 से भाज्य हो, तो शेष है:
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
उत्तर (c)
103. निम्नलिखित प्रश्न 1930 में रखा गया, मृत्यु के समय एक मनुष्य की उम्र उसके जन्म के वर्ष का उन्तीसवाँ (1/29) भाग था। यदि मृत्यु के समय उम्र पूर्ण वर्षों में थी, तो वर्ष 1900 में उसकी उम्र क्या थी?
(a) 74 वर्ष
(b) 45 वर्ष
(c) 44 वर्ष
(d) 54 वर्ष
उत्तर (c)
104. अपनी सामान्य दर के 3/4 से चलने पर, एक मनुष्य को डेढ़ घण्टे का विलम्ब होता है, उसका सामान्य समय है:
(a) 4 घंटे
(b) घंटे
(c) घंटे
(d) 6 घंटे
उत्तर (b)
105. किसी चुनाव में मतदाताओं के 20% ने भाग नहीं लिया। केवल दो प्रत्याशी थे राम और श्याम राम को कुल मतों का 42% मिला और उसने श्याम को 400 मतों से पराजित कर दिया, राम को मिले:
(a) 4200 मत
(b) 3800 मत
(c) 3360 मत
(d) 3000 मत
उत्तर (a)
106. किसी धन पर 2 वर्ष की साधारण ब्याज 160 रुपया तथा चक्रवृद्धि ब्याज 164 रु. है, ब्याज की दर है:
(a) 4%
(b) 5%
(c) 6%
(d) 10%
उत्तर (b)
107. तीन रूढ़ संख्याओं का योग 100 है, उनमें से एक-दूसरे से 36 अधिक है, उच्चतम रूढ़ संख्या है:
(a) 31
(b) 67
(c) 73
(d) 79
उत्तर (b)
108. 3 सेमी., 4 सेमी. और 5 सेमी. भुजाओं वाले तीन घन किसी धातु के बने हैं इनको गलाकर एक नया घन बनाया जाता है नये घन की भुजा है:
(a) 6 सेमी.
(b) सेमी.
(c) सेमी.
(d) 4 सेमी.
उत्तर (a)
109. अनुक्रम 1, 2, 5 .....................677 में लुप्त संख्या है:
(a) 26
(b) 37
(c) 126
(d) 217
उत्तर (a)
110. ग्यारह क्रमागत संख्याओं का योग 220 है, मध्य संख्या हैः
(a) 25
(b) 20
(c) 15
(d) 10
उत्तर (b)
111. दो स्टेशनों A और B के बीच की दूरी 70 किलोमीटर है, एक रेलगाड़ी 80 किमी. प्रति घंटा की चाल से A से B की ओर प्रस्थान करती है तथा उसी समय एक रेलगाड़ी 1 किमी. प्रति मिनट की चाल से B से A की ओर प्रस्थान करती है वे एक-दूसरे से निम्न समय बाद मिलती है:
(a) 60 मिनट
(b) 45 मिनट
(c) 30 मिनट
(d) 15 मिनट
उत्तर (c)
बिहार
112. बिहार में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है:
(a) गोड्डा
(b) गुमला
(c) अररिया
(d) लोहरदग्गा
उत्तर (d)
113. बिहार का तराई प्रदेश विस्तृत है:
(a) छोटानागपुर पठार के उत्तरी कगार के समानान्तर
(b) भारत-नेपाल सीमा के समानान्तर
(c) रोहतास पठार के पूर्वी कगार के समानान्तर
(d) राजमहल पहाड़ियों की पश्चिमी सीमा के समानान्तर
उत्तर (b)
114. छोटानागपुर के जंगल हैं:
1. सदाबहार
2. पतझड़
3. सवाना
4. कांटेदार
अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें:
(a) 1 एवं 2 दोनों ही सही है।
(b) केवल 2 सही है।
(c) 2 एवं 3 दोनों ही सही है।
(d) केवल 4 सही है।
उत्तर (c)
115. बिहार में लौह-अयस्क प्राप्त होता है:
(a) लोहरदग्गा जिले में
(b) दुमका जिले में
(c) धनबाद जिले में
(d) सिंहभूम जिले में
उत्तर (d)
116. छोटानागपुर पठार की मुख्य फसल क्या है?
1. चावल
2. मकई
3. दलहन
4. गेहूँ
अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें:
(a) केवल 1 सही है।
(b) 1 एवं 3 सही है।
(c) 2 एवं 3 सही है।
(d) 2 एवं 4 सही है।
उत्तर (b)
117. बिहार में पटसन-उद्योग की पट्टी स्थित है:
1. उत्तर-पश्चिमी बिहार मैदान में
2. उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान में
3. मध्य-दक्षिणी बिहार मैदान में
4. दामोदर घाटी प्रदेश में
अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें:
(a) 1 एवं 2 दोनों ही
(b) केवल 2
(c) 2 एवं 3 दोनों ही
(d) 1 एवं 3 दोनों ही
उत्तर (a)
118. देश के कुल खनिज उत्पादन का कितना प्रतिशत बिहार से प्राप्त होता है:
(a) लगभग 36%
(b) लगभग 60%
(c) लगभग 16%
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर (a)
119. बिहार में कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?
(a) 50% से अधिक
(b) 40% से 50%
(c) 30% से 40%
(d) 30% से कम
उत्तर (c)
120. बिहार में औद्योगिक वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु कौन प्रमुख वित्तीय संस्था है:
(a) विश्व बैंक
(b) विस्कोमान
(c) बिहार राज्य वित्त निगम
(d) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
उत्तर (c)