BPSC (Pre) 1996
81. भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत है:
(a) रेलवे
(b) उत्पाद कर
(c) बिक्री कर
(d) प्रत्यक्ष कर
उत्तर (b)
82. निम्नलिखित में कौन आर्थिक विकास के लिए प्रत्यक्ष रूप से महत्वपूर्ण नहीं है।
(a) मुद्रा की मात्र
(b) मूल्य की स्थिरता
(c) बचत दर
(d) संसाधनों का उपयोग
उत्तर (a)
83. भारत में निर्यात प्रोत्साहन (विकास) क्षेत्र कितने है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर (d)
84. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न है:
(a) पूर्वोक्त केन्द्रीय सरकार के लिए है और उपरोक्त राज्यों के लिए।
(b) पूर्वोक्त संविधान का अंश नहीं है जबकि उपरोक्त है।
(c) राज्य के नीति-निर्देशक प्रवर्तनीय नहीं हैं जबकि अधिकार प्रवर्तनीय है।
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर (c)
85. बिहार में ग्रामीण-शहरी जनसंख्या का क्या अनुपात है?
(a) 40: 60
(b) 20: 80
(c) 50: 50
(d) 80: 20
उत्तर (d)
विज्ञान
86. सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा
(a) 310 डिग्री
(b) 98.4 डिग्री
(c) 36.9 डिग्री
(d) 31.5 डिग्री
उत्तर (c)
87. सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह है:
(a) पृथ्वी
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शनि
उत्तर (c)
88. हवा में जिस गैस की मात्रा सबसे अधिक है, वह है:
(a) हाइड्रोजन
(b) कार्बन डाई ऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
उत्तर (d)
89. स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरुष वर्णान्धता से पीड़ित हो सकते हैं, क्योंकि:
(a) वे अधिक मानसिक तनाव से गुजरते हैं
(b) वे अधिक देर घर से बाहर रहते हैं
(c) उनमें केवल x क्रोमोसोम होता है।
(d) उनमें साधारण: कम चर्बी होती है।
उत्तर (c)
90. पृथ्वी पर मरुभूमि होने की सम्भावना अधिक रहती है:
(a) 00 अक्षांश के पास
(b) 230 अक्षांश के पास
(c) 500 अक्षांश के पास
(d) 700 अक्षांश के पास
उत्तर (d)
91. पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊँचाई है:
(a) 10.20 किमी.
(b) 40.50 किमी.
(c) 70.80 किमी.
(d) 110.120 किमी.
उत्तर (b)
92. ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातः काल में छुएँ तो लोहे का गुटका ठंडा लगता है, क्योंकि
(a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है
(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है।
(c) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है।
(d) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है।
उत्तर (b)
93. किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप, वह नाभिक है, जिसमें
(a) न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होती है।
(b) प्रोटॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।
(c) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या वही होती है
(d) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या भिन्न होती है।
उत्तर (b)
94. मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है:
(a) एलिथिन
(b) एट्रोपिन
(c) 2-आइसों प्रोपॉक्सीफिनाइल
(d) बेन्जी हेक्साक्लोरोफीन
उत्तर (a)
95. भारी पानी वह पानी होता है:
(a) जिसकी तापमान 40c पर स्थिर रखा जाता है।
(b) जिसमें कैल्सियम और पोटैशियम के अविलेय लवण होते है।
(c) जिसमें हाइड्रोजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है।
(d) जिसमें ऑक्सीजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है।
उत्तर (c)
96. परमाणु नाभिक के अवयव हैं:
(a) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(c) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रान
उत्तर (c)
97. 20 वर्ष की आयु का मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है, लगभग
(a) 100
(b) 200
(c) 300
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर (b)
98. HIV द्वारा होने वाला रोग है:
(a) क्षयरोग
(b) आतशक
(c) कैन्सर
(d) एड्स
उत्तर (d)
99. 100 वॉट का बिजली का बल्ब यदि 10 घंटे जले तो बिजली का खर्च होगा:
(a) 0.1 इकाई
(b) 1 इकाई
(c) 10 इकाई
(d) 100 इकाई
उत्तर (b)
100. यदि किसी ऐनक के लेंस की पावर $ 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी:
(a) 200 सेमी.
(b) 100 सेमी.
(c) 50 सेमी.
(d) 2 सेमी.
उत्तर (c)