BPSC (Pre) 1996
61. मौलिक कर्त्तव्यों को निर्धारित किया गया:
(a) 40वें संशोधन द्वारा
(b) 43वें संशोधन द्वारा
(c) 42वें संशोधन द्वारा
(d) 39वें संशोधन द्वारा
उत्तर (c)
62. संघीय मंत्रिपरिषद् के मंत्री उत्तरदायी होते हैं:
(a) प्रधानमंत्री के प्रति
(b) राष्ट्रपति के प्रति
(c) संसद के प्रति
(d) केवल लोकसभा के प्रति
उत्तर (d)
63. भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है कि वह
(a) क्षमा प्रदान करे।
(b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाये।
(c) आपातकाल की घोषणा करें।
(d) अध्यादेश जारी करे।
उत्तर (b)
64. राज्य सभा को स्थायी सदन कहते हैं, क्योंकि
(a) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते है।
(b) इसे विघटित नहीं किया जा सकता हैं।
(c) कुछ सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश ग्रहण करते है।
(d) (b) एवं (c) दोनों ही सही है
उत्तर (b)
65. भारतीय संविधान के अनुसार, राज्यों की विधायिका में सम्मिलित है:
1. विधान परिषद एवं राज्यपाल
2. विधान मण्डल एवं राज्यपाल
3. विधान सभा एवं राज्यपाल
4. राज्यपाल, विधान सभा एवं विधान परिषद, जहां इसका अस्तित्व है।
अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें
(a) केवल 3
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) केवल 4
उत्तर (d)
66. संविधान में ‘मंत्रिमण्डल’ शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है, और वह:
(a) अनुच्छेद 352 में है।
(b) अनुच्छेद 74 में है।
(c) अनुच्छेद 356 में है।
(d) अनुच्छेद 76 में है।
उत्तर (b)
67. भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है:
(a) जन्म द्वारा
(b) देशीकरण द्वारा
(c) किसी भू-भाग के सम्मिलन द्वारा
(d) भारतीय बैंक में धन जमा करके
उत्तर (d)
68. आम चुनावों में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई:
(a) 73वें संशोधन द्वारा
(b) 62वें संशोधन द्वारा
(c) 61वें संशोधन द्वारा
(d) 71वें संशोधन द्वारा
उत्तर (c)
69. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में कितने व्यक्ति मनोनीत किये जाते हैं
(a) 10
(b) 15
(c) 12
(d) 20
उत्तर (c)
अर्थव्यवथा
70. अंतिम जनगणना प्रतिवेदन के अनुसार भारत की जनसंख्या वृद्धि दर थी:
(a) 129.9%
(b) 84.25%
(c) 254%
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (d)
71. भारत की आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है:
(a) 1990-95
(b) 1991-96
(c) 1992-97
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर (c)
72. भारत में आर्थिक विकास अवरुद्ध रहा है, मुख्यतः
(a) अकुशल कृषि व्यवस्था के कारण
(b) अनियमित औद्योगिकरण के कारण
(c) पाश्चात्य सामाजिक अभिवृत्ति के कारण
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर (d)
73. योजना आयोग का स्वरूप क्या है:
(a) सरकारी विभाग
(b) परामर्शदात्री संस्था
(c) स्वायत्त निगम
(d) एक मंत्रालय
उत्तर (b)
74. भारतीय योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं:
(a) योजना मंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) रिजर्व बैंक के गवर्नर
उत्तर (b)
75. ‘अन्त्योदय’ कार्यक्रम का उद्देश्य है:
(a) अल्पसंख्यकों का विकास
(b) दलितो की उन्नति
(c) गरीबों में सबसे गरीब की सहायता
(d) गरीबी का पूर्ण उन्मूलन
उत्तर (c)
76. निम्नलिखित स्रोतों में किससे भारतवर्ष सबसे अधिक विद्युत प्राप्त करता है:
(a) जल
(b) तापीय
(c) नाभिकीय
(d) गैर पारम्परिक
उत्तर (b)
77. भारतीय रुपये की विनिमय दर निर्धारित होती है:
(a) संयुक्त राज्य अमरीका डॉलर के सम्बन्ध में
(b) ब्रिटिश पाउण्ड के सम्बन्ध में
(c) कुछ चयनित मुद्राओं के सम्बन्ध में
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर (c)
78. जीवन बीमा निगम एक उदाहरण है:
(a) व्यावसायिक बैंक का
(b) विकास बैंक का
(c) निवेश बैंक का
(d) सहकारी बैंक का
उत्तर (c)
79. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है, दोनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
कथन (A): समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम जैसे अन्य कार्यक्रमों को वैसी सफलता नहीं मिलती है जितनी आशा की जाती थी।
कारण (R): केन्द्रीयकृत्त ढांचे के कारण कार्यान्वयन अपर्याप्त रहा है।
उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सही है?
(a) A और R दोनों सही है और Aकी सही व्याख्या R करता है।
(b) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R नहीं करता है।
(c) A सत्य है,परन्तु R असत्य है।
(d) A असत्य है, परन्तु R सत्य है।
उत्तर (c)
80. भारत में सबसे प्राचीन वृहत् स्तरीय उद्योग है:
(a) लोहा एवं इस्पात
(b) पटसन
(c) कपास
(d) कागज
उत्तर (c)