BPSC (Pre) 1996
41. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ?
(a) 1930
(b) 1933
(c) 1936
(d) 1937
उत्तर (c)
भूगोल
42. पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका है, लगभग
(a) एक-चौथाई है।
(b) आधार है
(c) दो-तिहाई है।
(d) तीन-पांचवां (3/5)
उत्तर (c)
43. जिस तारामण्डल के तारे ध्रुव की ओर संकेत करते हैं, वह है:
(a) सप्तऋषि
(b) मृग
(c) वृश्चिक
(d) वृष
उत्तर (a)
44. पृथ्वी पर घने वन अधिकतर मिलते हैं:
(a) भूमध्य रेखा के पास
(b) कर्क रेखा के पास
(c) मकर रेखा के पास
(d) ध्रुवों के पास
उत्तर (a)
45. पटना का स्थानीय समय:
(a) भारतीय मानक समय से आगे है।
(b) भारतीय मानक समय से पीछे है।
(c) वही है जो भारतीय मानक समय है।
(d) भारतीय मानक समय से सम्बन्धित नहीं है।
उत्तर (a)
46. पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में लगते है, लगभग:
(a) 365 दिन
(b) 365.25 दिन
(c) 365.50 दिन
(d) 365.75 दिन
उत्तर (b)
47. सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है:
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) पृथ्वी
उत्तर (b)
48. विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत- शृंखला है:
(a) हिमालय
(b) एण्डिज
(c) रॉकीज
(d) आल्पस
उत्तर (b)
49. विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है:
(a) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा
(b) मिसिसीपी-मिसौरी द्वारा
(c) यांगसी-कियांग द्वारा
(d) ह्नांग्हो द्वारा
उत्तर (a)
50. कपास-उद्योग जिन कच्चे मालों पर आश्रित है वे हैं
(a) भार ह्रास मूलक
(b) भार-वृद्धि मूलक
(c) भार-सम मूलक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
51. भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय-पर्वत निर्मित हुए:
(a) इयोजोइक महाकल्प में
(b) पेल्योजोइक महाकल्प में
(c) मेसोजोइक महाकल्प में
(d) केनोजोइक महाकल्प में
उत्तर (b)
52. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है:
(a) भाबर
(b) बांगर
(c) खादर
(d) खोंण्डोलाइट
उत्तर (b)
53. भद्रावती इस्पात केन्द्र स्थित है:
(a) भद्रावती नदी पर
(b) भद्रा नदी पर
(c) तुंग नदी पर
(d) तुंगभद्रा नदी पर
उत्तर (d)
54. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादन राज्य है:
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर (d)
55. भारत में कौन-सी फसल सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाती है।
(a) मूँगफली
(b) ज्वार
(c) चावल
(d) गेहूँ
उत्तर (c)
56. विदर्भ एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह:
(a) गुजरात का अंग है।
(b) महाराष्ट्र का अंग है।
(c) मध्य प्रदेश का अंग है।
(d) उड़ीशा का अंग है।
उत्तर (c)
57. चेरापूंजी अवस्थित है:
(a) समय राज्य में
(b) मणिपुर राज्य में
(c) मेघालय राज्य में
(d) मिजोरम राज्य में
उत्तर (c)
58. जनसंख्या घनत्व के आधार पर, बिहार का स्थान है:
(a) भारत में प्रथम
(b) भारत में द्वितीय
(c) भारत में तृतीय
(d) भारत में चतुर्थ
उत्तर (c)
59. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है:
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) मकई
(d) दलहन
उत्तर (b)
राजव्यवस्था
60. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृति किया गया:
(a) 26 नवम्बर, 1949 को
(b) 15 अगस्त, 1949 को
(c) 2 अक्टूबर, 1949 को
(d) 15 नवम्बर, 1949 को
उत्तर (a)