BPSC (Pre) 1995
41. ‘भारत के चावल के कटोरे’ क्षेत्र का नाम बताइये?
(a) केरल और तमिलनाडु
(b) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र
(c) पूर्वोत्तर क्षेत्र
(d) सिंधु.गंगा का मैदान
उत्तर (b)
42. निम्नलिखित में से कौन भूमि बंधित नदी है?
(a) ताप्ती
(b) कृष्णा
(c) लूनी
(d) नर्मदा
उत्तर (c)
43. मानसून का निवर्तन इंगित होता है:
1. साफ आकाश से
2. बंगाल की खाड़ी में दाब परिस्थिति से
3. स्थल पर तापमान के बढ़ने से
निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें:
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2 दोनों ही
(c) 1, 2 और 3
(d) 2 एवं 3 दोनों ही
उत्तर (d)
44. भारत की सबसे बड़ी प्रवाह नदी है:
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) गंगा
(d) नर्मदा
उत्तर (c)
45. क्षेत्रफल के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है:
1. आन्ध्र प्रदेश
2. बिहार
3. मध्य प्रदेश
4. उत्तर प्रदेश
अपने उत्तर का चयन निम्नांकित कूटों से करें:
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 4, 1, 2
उत्तर (d)
46. सबसे बड़ा हिमनद निम्नलिखित में से कौन है?
(a) कंचनजंगा
(b) रून्डुन
(c) गंगोत्री
(d) केदारनाथ
उत्तर (c)
47. मर्मगोआ पत्तन स्थित है:
(a) उड़ीसा में
(b) तमिलनाडु में
(c) गोआ में
(d) केरल में
उत्तर (c)
48. भारत में सबसे महत्वपूर्ण मत्स्य उद्योग है:
(a) गहरे-गहरे
(b) अपतट में
(c) सांस्कृतिक अन्त: स्थलीय में
(d) प्राकृतिक अन्तः स्थलीय में
उत्तर (b)
49. मृदा अपरदन रोका जा सकता है:
(a) अति चराई द्वारा
(b) वनस्पति के उन्मूलन द्वारा
(c) वनारोपण द्वारा
(d) पक्षी संख्या में वृद्धि कर
उत्तर (c)
राजव्यवस्था
50. लोक सभा को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है:
(a) राष्ट्रपति द्वारा उसकी इच्छानुसार
(b) अध्यक्ष (स्पीकर) द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा मंत्रिपरिषद की सलाह पर
(d) राष्ट्रपति द्वारा अध्यक्ष की सलाह पर
उत्तर (c)
51. लोक सभा चुनाव का कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है यदि उसे प्राप्त न हो सके:
(a) वैध मतों का 1/3
(b) वैध मतों का 1/4
(c) वैध मतों का 1/5
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (d)
52. मंत्रिपरिषद उत्तरदायी होती है:
(a) राष्ट्रपति के प्रति
(b) प्रधानमंत्री के प्रति
(c) अध्यक्ष (स्पीकर)
(d) संसद के प्रति
उत्तर (d)
53. वर्तमान में लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है:
(a) 1951 की जनगणना पर
(b) 1961 की जनगणना पर
(c) 1971 की जनगणना पर
(d) 1981 की जनगणना पर
उत्तर (c)
54. यदि किसी राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र देना चाहिए:
(a) मुख्यमंत्री को
(b) राज्यपाल को
(c) उपाध्यक्ष को
(d) भारत के राष्ट्रपति को
उत्तर (c)
55. राज्य सभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है:
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (d)
56. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सिलसिले में निम्नलिखित में कौन क्रम सही है:
(a) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्ता सम्पन्न
(b) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र
(c) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणतंत्र
(d) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र
उत्तर (d)
57. लोक सभा का नेता कौन है:
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) अध्यक्ष
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर (b)
58. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता हैः
1. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए
2. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए
3. संविधान में संशोधन से सम्बन्धित विधेयक को पारित करने के लिए
4. एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो
निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनिये:
(a) 1 एवं 4
(b) 3 एवं 4
(c) 1 एवं 2
(d) केवल 4
उत्तर (d)
59. किसी राज्य में विधान परिषद की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है:
(a) उस राज्य की विधानसभा द्वारा
(b) केन्द्रीय संसद द्वारा
(c) केन्द्रीय संसद द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर
(d) राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर
उत्तर (a)
60. निम्नलिखित राज्यों में कहाँ विधान परिषद है:
1. केरल
2. हिमाचल प्रदेश
3. दिल्ली
4. बिहार
निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें:
(a) 1 एवं 4
(b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3
(d) केवल 4
उत्तर (d)