67Th BPSC (Pre) Re-Exam 2022(Held on 30-7-2022)
61. प्रथम बौद्ध महासभा कहाँ आयोजित हुई थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) राजगृह
(c) अमरावती
(d) कनगनहल्ली
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
62. किस गुप्त शासक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर सत्ता प्राप्त की?
(a) श्रीगुप्त
(b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) स्कन्दगुप्त
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
63. वर्धन राजवंश की स्थापना किसने की?
(a) पुष्यभूति
(b) राजवर्धन
(c) आदित्यवर्धन
(d) प्रभाकरवर्धन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
64. रोमन साम्राज्य से व्यापारिक सम्बन्ध किसने स्थापित की?
(a) कुषाण
(b) चेरा
(c) पश्चिमी शक
(d) वाकाटक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
65. मुस्लिम शासक, जिसका साम्राज्य दार-उल-इस्लाम का एक भाग माना जाता था, था
(a) बलबन
(b) रजिया
(c) इल्तुतमिश
(d) नासिर-उद्-दीन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
66. इनमें से किसने खलीफा की शक्ति का विरोध किया?
(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) बलबन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
67. तुगरिल खाँ ने किसके शासनकाल के दौरान विद्रोह किया था?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खलजी
(c) फिरोज तुगलक
(d) खिजर खाँ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
68. सर्वप्रथम किस मुगल शासक ने ब्रिटिश के विरुद्ध संघर्ष किया था?
(a) जहाँगीर
(b) औरंगजेब
(c) शाहजहाँ
(d) बहादुरशाह जफर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से । अधिक
उत्तर : (b)
69. निम्न में से कौन-से सामाजिक सुधार विलियम बेंटिंक ने प्रारम्भ किए?
1. सती प्रथा का उन्मूलन
2. दास प्रथा का उन्मूलन
3. धर्म परिवर्तन के कारण अयोग्यता के प्रावधान को हटाना
4. ठगों के संगठित गिरोहों का दमन
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) सभी 1, 2, 3 और 4
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
70. किसने सिंघ विजित कर उसका अधिकरण किया?
(a) वेलिंगटन
(b) स्लीमन
(c) नेपियर
(d) लॉरेन्स
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
71. भारत में प्रथम जनगणना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?
(a) 1872
(b) 1901
(c) 1911
(d) 1921
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
72. सुखदेव, भगत सिंह तथा राजगुरु को किस तारीख को फाँसी दी गई थी?
(a) 12 नवम्बर, 1930
(b) 23 मार्च, 1931
(c) 7 सितम्बर, 1931
(d) 4 मार्च, 1931
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
73. महात्मा गाँधी द्वारा 1940 में प्रारम्भ किए गए व्यक्तिगत सत्याग्रह के तीसरे सत्याग्रही कौन थे?
(a) विनोबा भावे
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) ब्रह्मदत्त
(b) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
74. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान ‘खुफिया रेडियो’ किसने प्रारम्भ किया?
(a) उषा मेहता
(b) सुभद्रा कुमारी चौहान
(c) सुचेता कृपलानी
(d) एनी बेसेन्ट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
75. मगध शासक बिम्बिसार का चिकित्सक कौन था?
(a) शीलभद्र
(b) विजयसेन
(c) जीवक
(d) मनु
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
76. बिहार में तुर्क सत्ता का वास्तविक संस्थापक कौन था?
(a) मलिक हुसामुद्दीन
(b) इब्न बख्तियार खिलजी
(c) इब्राहिम
(d) दरिया खाँ नूहानी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
77. बिहार के प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे?
(a) सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा
(b) डॉ० श्रीकृष्ण सिंह
(c) ब्रजकिशोर प्रसाद
(d) बी० पी० मंडल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
78. ‘सन्थाल विद्रोह’ के नेता कौन थे?
(a) जारा भगत एवं बलराम भगत
(b) सिद्धू एवं कान्हू
(c) गौरक्षिणी भगत एवं केशवचन्द्र राय
(d) शम्भूनाथ पाल एवं कोरा मलाया
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
79. बिहार का ‘चौरी विद्रोह’ किस वर्ष हुआ?
(a) 1832
(b) 1842
(c) 1798
(d) 1784
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
80. किस वर्ष उड़ीसा को बिहार से पृथक् किया गया?
(a) 1912
(b) 1936
(c) 1956
(d) 2000
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)