67Th BPSC (Pre) Re-Exam 2022(Held on 30-7-2022)
41. कोविड-19 टीकाकरण (जून 2022) की पूर्णता को सुनिश्चित करने के लिए शुरू किए गए अभियान का नाम क्या है?
(a) हर घर दस्तक अभियान 2.0
(b) आत्मनिर्भर टीकाकरण अभियान 2.0
(c) प्रधानमंत्री टीकाकरण अभियान
(d) गरीब कल्याण टीकाकरण अभियान 2.0
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
42. 30 जून, 2022 के बाद महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) देवेन्द्र फड़नवीस
(b) एकनाथ शिंदे
(c) अशोक चव्हाण
(d) सुशील कुमार शिंदे
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
43. भारत के 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसने ‘हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया?
(a) चुनाव आयोग
(b) नीति आयोग
(c) भारतीय सेना
(d) केन्द्र सरकार
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (e)
44. केन्द्र की नई शिक्षा नीति को लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना?
(a) उत्तराखण्ड
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (e)
45. पर भारतीय राज्यों के राज्यपालों के निम्नलिखित जोड़ों पर विचार कीजिए :
राज्य - राज्यपाल
1. राजस्थान - कलराज मिश्र
2. उत्तर प्रदेश - आनन्दीबेन पटेल
3. पश्चिम बंगाल - सत्यपाल मलिक
4. गुजरात - फागू चौहान
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/कौन-से सही सुमेलित है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 3
(d) केवल 1, 3 और 4
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
46. निम्न में से किस मंत्रालय/संगठन ने ‘यूथ इन इंडिया रिपोर्ट, 2022’ जारी की है?
(a) परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय
(b) जनसंख्या फाउंडेशन ऑफ इंडिया
(c) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI)
(d) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNPF)
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (e)
47. खबरों में नज़र आने वाली एलावेनिल वलारिवन, श्रेया अग्रवाल और रमिता किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(a) कुश्ती
(b) निशानेबाज़ी (शूटिंग)
(c) तलवारबाज़ी
(d) नौकायन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
48. हाल ही में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार किसे सौंपा गया है?
(a) स्मृति ईरानी
(b) अमित शाह
(c) निर्मला सीतारामन्
(d) पीयूष गोयल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (e)
49. भारत के 15वे राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (यू० पी० ए०) के उम्मीदवार कौन थे?
(a) यशवन्त सिन्हा
(b) शत्रुघ्न सिन्हा
(c) द्रौपदी मुर्मू
(d) शंकर अग्रवाल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
50. अपने उपन्यास, टूम ऑफ सैन्ड (रेत समाधि) के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार प्राप्त करने वाली हैं
(a) गीतांजली श्री
(b) अरुंधति रॉय
(c) अनिता देसाई
(d) किरण देसाई
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
51. बिहार से किसे 2022 में दादा साहब फाल्के भारतीय टेलीविज़न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) शरद सिन्हा
(b) दीप श्रेष्ठ
(c) मदन पांडे
(d) शत्रुघ्न सिन्हा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
52. बिहार के आर्थिक सर्वेक्षण, 2021-2022 के अनुसार, वर्तमान में राज्य में शहरीकरण का स्तर क्या है?
(a) 11.6%
(b) 22.4%
(c) 15.3%
(d) 18.6%
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
53. बिहार में खादी के ब्रांड एम्बेस्डर कौन है?
(a) पवन सिंह
(b) राजेश तिवारी
(c) मनोज तिवारी
(d) मनोज वाजपेयी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
54. सीता माता की विश्व की सबसे लम्बी मूर्ति (251 मीटर) का निर्माण बिहार के किस जिले में किया जाएगा?
(a) मधुबनी
(b) सीतामढ़ी
(c) बोध गया
(d) पटना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
55. सूची-I के साथ सूची-II का मिलान कीजिए :
सूची-I सूची-II
A. बिहार के राज्यपाल 1. श्री नीतीश कुमार
B. बिहार के मुख्य न्यायाधीश 2. श्री एच० आर० श्रीनिवास
C. बिहार के मुख्यमंत्री 3. श्री संजय करोल
D. बिहार के मुख्य चुनाव 4. श्री फागू चौहान अधिकारी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-4, B-2, C-1, D-3
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
56. बिहार में ‘ऑपरेशन प्रहार’ सम्बन्धित है
(a) कोविड-19 टीकाकरण से
(b) साक्षरता अभियान से
(c) धूम्रपान निषेध से
(d) शराबबन्दी से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
57. बिहार के रितिक आनंद ने ब्राज़ील में आयोजित 24वें समर डेफ बैडमिन्टन ऑलंपिक में भारत के लिए कौन-सा पदक जीता?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) कांस्य पदक
(d) प्लैटिनम पदक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
58. हाल ही में बिहार में किस स्थान पर उत्तर भारत का पहला ‘बर्ड रिंगिंग स्टेशन’ खोला गया है?
(a) भागलपुर
(b) सारण
(c) पूर्वी चम्पारण
(d) पश्चिमी चम्पारण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
59. निम्न में से किसने बिहार में ‘गिद्ध संरक्षण योजना’ शुरू की?
(a) कैमूर टाइगर रिजर्व
(b) राजगीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
(c) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
(d) काँवर लेक बर्ड सैंक्चुअरी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
60. ‘सुनंदिनी कार्यक्रम’ सम्बन्धित है
(a) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से
(b) सहायक नर्स दाइयों (ए० एन० एम०) से
(c) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों से
(d) ग्राम पंचायत के सदस्यों से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)