66 Th BPSC (Pre) 2020(Held on 27-12-2020)
81. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से जापान का सबसे बड़ा द्वीप है
(a) होक्काइडो
(b) होंशु
(c) शिकोकू
(d) क्यूशू
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
82. ग्रीनलैंड निम्नलिखित में से किस देश का हिस्सा है?
(a) डेनमार्क
(b) फिनलैंड
(c) कनाडा
(d) यूनाइटेड किंगडम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
83. दिसंबर 2018 की स्थिति के अनुसार विश्व के निम्नलिखित देशों में से किस एक में भारतीय जनसंख्या सबसे अधिक है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) मलेशिया
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
84. निम्नलिखित देशों में से किस देश ने 2019 में उच्चतम वार्षिक सोने का उत्पादन (टन में) दर्ज किया है?
(a) रूस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
85. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किस एक में सबसे अधिक देश हैं?
(a) यूरोप
(b) एशिया
(c) अफ्रीका
(d) उत्तरी अमेरिका
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
86. 2011 की जनगणना के अनुसार अपनी कुल जनसंख्या में जनजातीय जनसंख्या का उच्चतम प्रतिशत वाला भारत का राज्य है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
87. निम्नलिखित में से कौन-सा कॉफी उत्पादक क्षेत्र कर्नाटक में नहीं है?
(a) चिकमगलूर
(b) कूर्ग
(c) बाबा
(d) पुल्नेज
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
88. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का निम्नलिखित में से कौन सा जिला सबसे बड़ा है?
(a) लेह
(b) कच्छ
(c) जैसलमेर
(d) बाड़मेर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
89. सर्वाधिक संख्या में वन्य जीव अभ्यारण्य वाला भारत का राज्य है
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
90. बिहार में बहने वाली निम्नलिखित में से कौन सी नदी उत्तर की ओर बहने वाली नदी है?
(a) बागमती
(b) कमला
(c) कोसी
(d) गंडकी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (e)
91. अटल सुरंग निम्नलिखित में से किस हिमालय पर्वतमाला के आर-पार है?
(a) ज़स्करी
(b) पश्चिमी पीर पंजाल
(c) लद्दाख
(d) पूर्वी पीर पंजाला
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
92. भारत का 13वां प्रमुख बंदरगाह किन राज्यों में स्थापित होने जा रहा है?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
93. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में सौर ऊर्जा का अग्रणी उत्पादक है?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) राजस्थान
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
94. खनिज और जिले के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित है?
(a) चूना पत्थर - कैमुरू
(b) अभ्रक - भागलपुर
(c) क्वार्टजाइट - मधुबनी
(d) सीसा-जस्ता - गया
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
95. उद्योग और स्थान के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) तेल रिफाइनरी - बरौनी
(b) सीमेंट-बंजारी
(c) उर्वरक-भौराही
(d) वैगन और इंजीनियरिंग - भागलपुर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
96. पीडमोंट दलदली मिट्टी बिहार के निम्नलिखित में से किस जिले में पाई जाती है?
(a) मधुबनी
(b) भागलपुर
(c) पश्चिम चंपारण
(d) सीतामढ़ी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
97. बिहार के प्रशासनिक प्रभागों के निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म गंगा नदी नहीं बहती है?
(a) दरभंगा - मुंगेर
(b) पूर्णिया - भागलपुर
(c) तिरहुत - सारानो
(d) कोसी - मगधी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
98. जनजाति और जिले के निम्नलिखित जोड़े में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) संथाल - बांका
(b) मुंडा - जमुई
(c) उरांव - सुपौल
(d) खरवार - भागलपुर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
99. बिहार राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र में सभी प्रकार के वन क्षेत्र का प्रतिशत कितना है?
(a) 727
(b) 6.87
(c) 321
(d) 12.77
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
100. निम्नलिखित में से किस जिले में बिहार का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) नालंदा
(b) भागलपुर
(c) पश्चिम चंपारण
(d) पूर्वी चंपारण
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)