64 Th BPSC (Pre) 2018 (Held on 16-12-2018)
141. एक कमरा, जिसकी लम्बाई 12 मीटर, चौड़ाई 9 मीटर एवं ऊँचाई 8 मीटर है, में रखे जा सकने वाले खम्बे की अधिकतम लम्बाई है।
(a) 864 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 17 मीटर
(d) 43 मीटर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
142. एक रेलगाड़ी, जिसकी लम्बाई 150 मीटर है, उत्तर दिशा की तरफ 144 किमी. /घंटा की गति से चलते हुए 250 मीटर लम्बी एक पुल को पार कर सकेगी
(a) 20 सेकंड में
(b) 100 सेकंड में
(c) 45 सेकंड में
(d) 10 सेकंड में
(e) 28 सेकड में
Ans: (d)
143. 1 और 50 के बीच कितनी अभाज्य संख्याएँ आती हैं?
(a) 17
(b) 15
(c) 14
(d) 16
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
144.
(a) -13
(b) 13
(c) -5
(d) -17
(e) 17
Ans: (c)
145. एक पंरीक्षा में प्रत्येक उम्मीदवार हिन्दी अथवा इतिहास अथवा दोनों लेता है। 66% हिन्दी तथा 59% इतिहास लेते हैं। कुल उम्मीदवारों की संख्या 3000 थी। कितने उम्मीदवारों ने हिन्दी एवं इतिहास दोनों लिए?
(a) 500
(b) 750
(c) 542
(d) 738
(e) 830
Ans: (b)
146.
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
147.
(a) x - y
(b) 1
(c) अज्ञात/गणनीय नहीं है।
(d) 2
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
148. 4 बहनों की औसत आयु 7 वर्ष है। यदि हम माँ की आयु जोड़ दें, तो औसत 6 वर्ष बढ़ जाती है। माँ की आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 46 वर्ष
(b) 39 वर्ष
(c) 37 वर्ष
(d) 47 वर्ष
(e) 57 वर्ष
Ans: (c)
149.
(a) 9
(b) 1
(c) -1
(d) 10
(e) -10
Ans: (b)
150.
Ans: (d)