64 Th BPSC (Pre) 2018 (Held on 16-12-2018)
101. निम्न में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 280
(b) अनुच्छेद 269
(c) अनुच्छेद 268
(d) अनुच्छेद 265
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)
102. भारत का महान्यायवादी किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
(a) विधि मंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) लोक सभा का अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)
103. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि एवं सहायक क्षेत्रक के लिए निम्न में से किस एक औसत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य रखा गया था?
(a) 3.0 प्रतिशत
(b) 3.5 प्रतिशत
(c) 4.0 प्रतिशत
(d) 4.5 प्रतिशत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
104. सरकार की नीति ‘मेक इन इंडिया' का उद्देश्य है।
(a) नौकरशाही के ढीलापन को दूर करना
(b) लालफीताशाही को हटाना
(c) विनिर्माण की लागत को कम करना
(d) उत्पाद को प्रतियोगी बनाना
e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)
105. निम्न में से कौन-सा एक औद्योगिक विकास के लिए प्रोत्साहिकी नहीं है?
(a) मेक इन इंडिया
(b) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस
(c) स्टार्ट-अप इंडिया
(d) डिजिटल इंडिय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)
106. पुरा (ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय सुविधाएँ प्रदान करना) प्रारूप किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था?
(a) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(b) मनमोहन सिंह
(c) लालकृष्ण आडवाणी
(d) राजीव गाँधी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)
107. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में महिला साक्षरता दर थी
(a) 60.0 प्रतिशत
(b) 63.0 प्रतिशत
(c) 65.5 प्रतिशत
(d) 60.0 प्रतिशत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
108. इनमें से किसने गरीबी निवारण के प्रभावपूर्ण अस्त्र के रूप में स्वयं-सेवा समूह के विचार को दिया था?
(a) अमर्त्य सेन
(b) मो. युनूस
(c) एस. चक्रवर्ती
(d) वेंकैया नायडू
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)
109. वर्तमान में, भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर कौन है?
(a) उर्जित पटेल
(b) रघुराम राजन
(c) शान्ता कुमार
(d) ललिता डी. गुप्ते
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)
110. निम्न में से कौन-सा एक कृषि में उत्पादकता बढ़ाने का रास्ता है?
(a) कुशल सिंचाई
(b) गुणवत्तायुक्त बीज
(c) कीटनाशकों का प्रयोग
(d) उर्वरकों का प्रयोग
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)
111. निम्न में से कौन-सा एक ‘मनरेगा’ का उद्देश्य है?
(a) परिसम्पत्तियों का निर्माण करना
(b) सूक्ष्म सिंचाई को प्रोत्साहित करना
(c) जल प्रबन्धन
(d) ग्रामीण आय को बढ़ाना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)
112. निम्न में से कौन-सा एक संघीय बजट, 2017-18 के अभीष्ट उद्देश्यों में सम्मिलित नहीं था?
(a) भारत को रूपान्तरित करना
(b) भारत को स्वच्छ करना
(c) भारत को शिक्षित करना
(d) भारत को ऊर्जावान करना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
113. निम्न में से कौन-सा एक, 20वीं शताब्दी के साठवें दशक के अंतिम दौर की ‘हरित क्रांति' की प्रकृति का सबसे उचित वर्णन करता है?
(a) हरी सब्जियों की अत्यधिक खेती
(b) गहन कृषि जिला कार्यक्रम
(c) उच्च उपज किस्म कार्यक्रम
(d) बीज-उर्वरक-जल तकनीकी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (d)
114. इनमें से कौन नीति आयोग का सी. ई. ओ. है?
(a) अमिताभ कांत
(b) एस. एस. मुंद्रा
(c) साइरस मिस्त्री
(d) सौम्य कांति घोष
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)
115. भारतीय जनगणना, 2011 के अनुसार, निम्न राज्यों में से किस एक में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है?
(a) केरल
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
116. भारतीय जनगणना, 2011 के अनुसार, बिहार राज्य में लिंगानुपात क्या है?
(a) 893
(b) 916
(c) 918
(d) 925
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
117. “बिहार आर्थिक सर्वेक्षण' पहली बार किस वित्तीय वर्ष के लिए प्रकाशित किया गया था?
(a) 2004-05
(b) 2006-07
(c) 2008-09
(d) 2009-10
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)
118. बिहार में अप्रैल-जून 2018 के दौरान किस क्षेत्रक ने सर्वाधिक एफ. डी. आइ. इक्विटी अंतर्पवाह को आकर्षित किया?
(a) सेवा क्षेत्रक
(b) इस्पात उद्योग
(c) कृषि में प्रसंस्करण उद्योग
(d) सीमेंट उद्योग
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर ()
119. 2017-18 में बिहार राज्य में कृषि में कार्यरत जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?
(a) 65
(b) 67
(c) 68
(d) 70
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)
120. बिहार राज्य में वर्ष 2016-17 के दौरान आर्थिक विकास दर क्या थी?
(a) 6.3 प्रतिशत
(b) 7.3 प्रतिशत
(c) 8.3 प्रतिशत
(d) 9.3 प्रतिशत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)