top of page
< Back

64 Th BPSC (Pre) 2018 (Held on 16-12-2018)

81. आजादी के बाद भाषा के आधार पर भारत के राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में हुआ?  

(a) 1947  

(b) 1951  

(c) 1956  

(d) 2000  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

82. भारत के निम्न राज्यों में से किसे चीनी का कटोरा' कहा जाता है?  

(a) उत्तर प्रदेश  

(b) महाराष्ट्र  

(c) बिहार  

(d) हरियाणा  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

83. निम्न खनिजों में से किस खनिज के उत्पादन में भारत विश्व में अग्रणी है? 

(a) चादरी अभ्रक  

(b) ताँबा  

(c) जिप्सम  

(d) लौह अयस्क  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

84. एक भारतीय राज्य के रूप में बिहार बना  

(a) 1911 में  

(b) 1912 में  

(c) 1936 में  

(d) 2000 में  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

85. बिहार के निम्न हिस्सों में से कौन-सा हिस्सा भूतात्त्विक दृष्टि से अपेक्षाकृत पुराना है? 

(a) रोहतास पठार  

(b) उत्तर-पश्चिमी पहाड़ियाँ  

(c) खड़गपुर पहाड़ियाँ  

(d) उत्तर गंगा मैदान  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

86. जुलाई 2018 तक पटना जिला बिहार के कितने जिलों से सीमाबद्ध था? 

(a) 7  

(b) 8  

(c) 9 

(d) 10  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

87. बिहार का अधिकांश क्षेत्र आच्छादित है।  

(a) पहाड़ी मिट्टी से  

(b) कछारी मिट्टी से  

(c) रेगुर मिट्टी से  

(d) तराई मिट्टी से  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

88. भारत के राज्यों में से निम्नतम साक्षरता दर ( 2011 जनगणना) की दृष्टि से बिहार का स्थान है।  

(a) प्रथम  

(b) द्वितीय  

(c) तृतीय  

(d) चतुर्थ  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

89. भारत के राज्यों में से जट उत्पादन की दृष्टि से बिहार का स्थान क्या है?  

(a) प्रथम  

(b) द्वितीय  

(c) तृतीय  

(d) चतुर्थ  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

90. बिहार में किस प्रकार के उद्योगों की प्रत्याशा एवं संभावनाएँ हैं?  

(a) तेल-शोधनागार  

(b) वन-आधारित उद्योग  

(c) बालुका-खनन उद्योग  

(d) कृषि-आधारित उद्योग  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

91. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपने पद से त्यागपत्र किसको लिखकर दे सकता है?  

(a) राष्ट्रपति  

(b) प्रधानमंत्री  

(c) विधि मंत्री  

(d) भारत के महान्यायवादी  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

92. पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति कौन थे?  

(a) जगजीवन राम  

(b) काका साहेब कालेलकर  

(c) बी. डी. शर्मा  

(d) बी. आर. अम्बेडकर  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

93. राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?  

(a) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष  

(b) भारत के राष्ट्रपति  

(c) राज्य के राज्यपाल  

(d) मुख्यमंत्री  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

94. लोक सभा का सदस्य चुने जाने के लिए एक व्यक्ति को किस आयु से कम का नहीं होना चाहिए?  

(a) 18 वर्ष  

(b) 21 वर्ष  

(c) 25 वर्ष  

(d) 30 वर्ष  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

95. किसी राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है।  

(a) प्रधानमंत्री द्वारा  

(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा  

(c) राष्ट्रपति द्वारा  

(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

96. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सभा में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान किया गया था?  

(a) अनुच्छेद 330  

(b) अनुच्छेद 331  

(c) अनुच्छेद 332  

(d) अनुच्छेद 333  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

97. राष्ट्रपति  

(a) संसद का हिस्सा नहीं होता है।  

(b) संसद का हिस्सा होता है।  

(c) संसद का हिस्सा होता है और संसद में बैठता है ।  

(d) संसद में वोट दे सकता है।  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

98. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद पंचायत के गठन के लिए राज्य सरकारों को निर्देश देता है?  

(a) अनुच्छेद 33  

(b) अनुच्छेद 40  

(c) अनुच्छेद 48  

(d) अनुच्छेद 50  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

99. किस वर्ष झारखंड राज्य अस्तित्व में आया?  

(a) 1998  

(b) 1999  

(c) 2000  

(d) 2001  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

100. निम्न में से किस वर्ष सरकारिया आयोग, जिसे केन्द्र-राज्य संबंधों में परिवर्तन की संस्तुति का अधिकार दिया गया था, ने अपना प्रतिवेदन जमा किया था?  

(a) 1983  

(b) 1984  

(c) 1985  

(d) 1987  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8
bottom of page