top of page
< Back

64 Th BPSC (Pre) 2018 (Held on 16-12-2018)

61. यह कथन किसका है कि अकबर के शासन में इलाहाबाद में चालीस स्तम्भयुक्त मंजिल के निर्माण में पाँच हजार से बीस हजार लोगों ने चालीस साल तक काम किया था?  

(a) मनुची  

(b) टवर्नियर  

(c) विलियम फिन्च  

(d) अब्दुल हमिद लाहौरी  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

62. ‘कश्मीर का अकबर' नाम से प्रसिद्ध सुलतान था।  

(a) सुलतान शमसुद्दीन शाह  

(b) सुलतान कुतुबुद्दीन  

(c) सुलतान सिकन्दर  

(d) सुलतान जैनुल आबिदीन  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

63. ‘फरैजी आंदोलन की शुरूआत किसने की?  

(a) हाजी शरियातुल्लाह  

(b) सैयद अहमद  

(c) सलिमुल्लाह  

(d) एम.ए. जिन्ना  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

64. पुस्तक पॉवर्टी ऐंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया किसने लिखी? 

(a) आर. सी. दत्त  

(b) दादाभाई नौरोजी  

(c) विपिन चन्द्र पाल  

(d) लाजपत राय  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

65. बंगाल और बिहार में भूमि पर किरायादारों के अधिकार को बंगाल किरायादारी अधिनियम द्वारा कब स्वीकार किया गया?  

(a) 1868  

(b) 1881  

(c) 1885  

(d) 1893  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

66. बिहार कब भारत में एक स्वतंत्र प्रदेश बना?  

(a) 1897 

(b) 1905  

(c) 1907  

(d) 1912  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

67. चम्पारण में गाँधीजी को आमंत्रण किसने दिया?  

(a) राजेन्द्र प्रसाद  

(b) राजकुमार शुक्ल  

(c) मजहरूल तक  

(d) कृष्ण सहाय  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

68. 1929 के काँग्रेस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज का पताका किसने उठाया?  

(a) मौलाना मुहम्मद अली  

(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू  

(c) वल्लभभाई पटेल  

(d) सुभाष चन्द्र बोस  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

69. बिहार सोशलिस्ट पार्टी कब गठित हुई?  

(a) 1921  

(b) 1927  

(c) 1931  

(d) 1934  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

70. इनमें से किसने बिहार में पहले काँग्रेस मन्त्रीसभा का नेतृत्व किया?  

(a) अनुग्रह नारायण सिन्हा  

(b) अब्दुल बारी  

(c) जयप्रकाश नारायण  

(d) श्रीकृष्ण सिन्हा  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

71. निम्न में से कौन-सा एक स्थलरूद्ध देश है?  

(a) बेल्जियम  

(b) हंगरी  

(c) रूमानिया  

(d) यूक्रेन  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

72. निम्न में से कौन-सा द्वीप क्षेत्रफल में सबसे बड़ा है?  

(a) बोर्नियो  

(b) ग्रेट ब्रिटेन  

(c) मेडागास्कर  

(d) सुमात्रा  

(e) उपर्युट में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

73. निम्न में से किस क्षेत्र में भूमध्यसागरीय जलवायु प्रचलित नहीं है?  

(a) मध्य चिली  

(b) केप टाउन  

(c) एडिलेड  

(d) पम्पाज़  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

74. वह देश, जो विश्व में रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है, हैं  

(a) भारत  

(b) चीन  

(c) ब्राज़ील  

(d) जापान  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (b)   

75. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को छोड़कर विश्व के निम्न देशों में से कौन-सा देश कच्चे तेल का सर्वाधिक उत्पादन करता है?  

(a) रूस  

(b) चीन  

(c) सऊदी अरब  

(d) कनाडा  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

76. निम्न में से कौन-सा मेघालय पठार का अंश नहीं है?  

(a) भुबन पहाड़ियाँ  

(b) गारो पहाड़ियाँ  

(c) खासी पहाड़ियाँ  

(d) जयन्तिया पहाड़ियाँ  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

77. वह दर्रा, जो सर्वाधिक ऊँचाई में अवस्थित है, है  

(a) जोजिला  

(b) रोहतंग  

(c) नाथू ला  

(d) खैबर  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

78. करेवास मृत्तिका, जो जाफरान (केसर का एक स्थानीय प्रकार) के उत्पादन के लिए उपयोगी है, पायी जाती है।  

(a) कश्मीर हिमालय में  

(b) गढ़वाल हिमालय में  

(c) नेपाल हिमालय में  

(d) पूर्वी हिमालय में  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

79. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था लगभग  

(a) 21  

(b) 31  

(c) 36  

(d) 40  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

80. भारत सरकार के नीति (NITI) आयोग, जो आर्थिक नीति-निर्धारण का चिन्तन समूह (think tank) है, में NITI का पूरा स्वरूप क्या है?  

(a) नैशनल इंटरनल ट्रेड इंफॉर्मेशन (राष्ट्रीय आन्तरिक व्यापार सूचना)  

(b) नैशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) नैशनल इंटिग्रेटेड ट्रेटि इंस्टिट्यूट (राष्ट्रीय समेकित संधि संस्थान)  

(d) नैशनल इंटेलेक्चुअल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (राष्ट्रीय बौद्धिक ट्रेनिंग संस्थान)  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8
bottom of page