64 Th BPSC (Pre) 2018 (Held on 16-12-2018)
41. वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु सितम्बर 2018 में वायु(वीएवाइयू)' प्रणाली का शुभारम्भ किस नगर/राज्य में किया गया?
(a) चेन्नई
(b) अमृतसर
(c) दिल्ली
(d) वाराणसी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: ()
42. निम्न में से किसके तहत मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 6 जनवरी, 2018 को बेगूसराय और खगड़िया जनपदों में कुल 750 से अधिक विकास योजनाओं का शुभारम्भ किया?
(a) विकास यात्रा
(b) विकास सर्वेक्षण यात्रा
(c) नव-सृजन योजना, 2018
(d) विकास समीक्षा यात्रा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (d)
43. 16 मार्च, 2018 को उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी ने बिहार के किस नगर में राज्य के प्रथम ‘स्टार्ट-अप हब' का उद्घाटन किया?
(a) मोतिहारी
(b) मुंगेर
(c) पटना
(d) आरा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
44. 22 मार्च, 2018 को बिहार राज्य के 106वें स्थापना दिवस के अवसर पर किसने पटना में नील के धब्बे नामक पुस्तक का विमोचन किया?
(a) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
(b) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
(c) गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह
(d) लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)
45. मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्ट्री में निर्मित भारत की सबसे शक्तिशाली विद्युत् रेल इंजन का सामर्थ्य है।
(a) 9000 अ. श.
(b) 10000 अ. श.
(c) 11000 अ. श.
(d) 12000 अ. श.
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (d)
46. 10 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छाग्रहियों के राष्ट्रीय सम्मेलन' को कहाँ सम्बोधित किया?
(a) मोतिहारी
(b) पटना
(c) किशनगंज
(d) कटिहार
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)
47. एन. डी. एम. ए. ने अप्रैल 2018 में सी. बी. आर. एन. इमर्जेन्सी पर आधारित मॉक ड्रिल का अभ्यास किस एयरपोर्ट पर किया?
(a) आइ. जी. आइ.- नई दिल्ली
(b) एल. एन. जे. पी. -पटना
(c) सी. एस. आइ. - मुम्बई
(d) डी. ए. बी. एच. - इन्दौर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)
48. एक रिपोर्ट के अनुसार, दिसम्बर 2017 से फरवरी 2018 के मध्य 4G सिग्नलों की उपलब्धता की दृष्टि से देश के 20 शहरों में पटना का स्थान है।
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) उन्नीसवां
(d) बीसवां
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)
49. सुलभ इंटरनैशनल ने बिहार के किस नगर में सस्ती दर पर पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ‘सुलभ जल' प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया है?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) दरभंगा
(d) पूर्णिया
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
50. बिहार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के संबंध में कौन-सा असत्य है?
(a) योजना का वार्षिक व्यय 7221 करोड़ प्रस्तावित है।
(b) शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण तीन विभागों द्वारा योजना का संचालन
(c) जन्म से स्नातक तक की शिक्षा पूर्ण करने पर प्रत्येक कन्या को 60,000 प्रदान किए जाएँगे
(d) कन्या शिशु के जन्म के समय उसके परिवार को 2000 प्रदान किए जाते हैं।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
51. भारत में पशुपालन एवं कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
(a) अंजिरा से
(b) दम्ब सदात से
(c) किली गुल मोहम्मद से
(d) मेहरगढ़ से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (d)
52. भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण के बाद पहली बौद्ध संगीति हुई थी।
(a) राजगृह (राजगीर) में
(b) गया में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) वैशाली में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)
53. इनमें से किसने सर्वप्रथम व्यापक पैमाने पर स्वर्णमुद्रा का प्रचलन किया?
(a) पुष्यमित्र शुंग
(b) मेनांडर
(c) विमा कफिसेस
(d) गौतमीपुत्र सातकर्णी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
54. इनमें से किसने पहली बार यह व्याख्या की थी कि पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने के कारण प्रतिदिन सूर्योदय एवं सूर्यास्त होता है?
(a) आर्यभट
(b) भास्कर
(c) ब्रह्मगुप्त
(d) वराहमिहिर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)
55. सुवर्णभूमि का वह राजा कौन था, जिसने नालन्दा में एक बौद्ध विहार की स्थापना की तथा उसके रख-रखाव हेतु अपने दूत द्वारा देवपाल से पाँच गाँव दान में देने के लिए प्रार्थना की?
(a) धरणीन्द्र
(b) संग्रामधनंजय
(c) बालपुत्रदेव
(d) चूड़ामणिवर्मन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
56. पेरीप्लस ऑफ द इरिथ्रयन सी किसने लिखी?
(a) टेसियस
(b) प्लिनि
(c) टॉलमी
(d) स्टैबो
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)
57. बिहार पर बख्तियार खिलजी के हमले का पहला विवरण प्राप्त हुआ।
(a) तारीख-इ हिंद से
(b) तबकात-इ नासिरी से
(c) ताज-उल मासिर से
(d) तारीख-इ मुबारक शाही से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)
58. किस सुलतान ने जमीन में फसल की नपाई का आधा राजस्व के रूप में दावा किया?
(a) इल्तुमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
59. शेख बहाउद्दीन जकारिया किस सम्प्रदाय के थे?
(a) सुहरावर्दी सम्प्रदाय
(b) ऋषि सम्प्रदाय
(c) चिश्ति सम्प्रदाय
(d) फिरदौसी सम्प्रदाय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)
60. इन शासकों में से किसने अपनी सैन्य टुकड़ियों को दो सौ, दो सौ पचास एवं पाँच सौ की इकाइयों में विभाजित किया था?
(a) बाहलुल लोदी
(b) सिकन्दर शाह
(c) शेरशाह
(d) इस्लाम शाह
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)