63 rd BPSC (Pre) 2018
101. निम्नलिखित में से किस कमेटी/आयोग ने न्याय पंचायत बनाने की सिफारिश की थी?
(a) बलवन्त राय मेहता कमेटी
(b) अशोक मेहता कमेटी
(c) जीवीके राव कमेटी
(d) सरकारिया आयोग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (b)
102. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य स्थानीय स्वशासन के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता?
(a) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(b) स्वच्छता
(c) जनोपयोगी सेवा
(d) सार्वजनिक अनुशासन का रख-रखाव
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (d)
103. पंचायती राज प्रणाली किस सूची में है?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
104. किस राज्य/किन राज्यों ने पंचायती राज संस्थाओं में स्त्रियों के 50% आरक्षण को वैध किया है?
।. बिहार
II. उत्तराखण्ड
III. मध्य प्रदेश
IV. हिमाचल प्रदेश
(a) केवल III
(b) II व III
(c) II, III व IV
(d) I, II, III व IV
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (d)
105. धन विधेयक पेश किया जा सकता है।
(a) केवल लोकसभा में
(b) केवल राज्यसभा में
(c) लोकसभा व राज्यसभा दोनों में
(d) लोकसभा व राज्यसभा दोनों के संयुक्त सत्र में
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (a)
106. भारतीय संविधान की प्रकृति क्या है?
(a) संघीय
(b) एकात्मक
(c) संसदीय
(d) प्रकृति में संघीय, किन्तु भावना में एकात्मक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (d)
107. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) ष्ट्रपति
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) लोकपाल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (b)
108. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उप-राष्ट्रपति
(c) प्रधानमन्त्री
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
109. भारत का प्रधानमन्त्री किसके प्रति जवाबदेह है?
(a) मन्त्रिमण्डल
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा
(d) राज्यसभा
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (c)
110. संसद सदस्य बनने हेतु न्यूनतम आयु क्या है?
(a) 8 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (c)
111. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?
(a) 60 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 70 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (c)
112. केन्द्र सरकार में उच्चतम नागरिक सेवा अधिकारी कौन हैं?
(a) भारत का महान्यायवादी
(b) मन्त्रिमण्डल सचिव
(c) गृह सचिव
(d) वित्त सचिव
(e) परोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (b)
113. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में एक समस्या है।
(a) अल्परोजगार
(b) मुद्रास्फीति
(c) बचत का निम्न स्तर
(d) असंगठित क्षेत्र
(e) इनमें में से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (d)
114. भारत में कृषि पुनर्वित्त प्रदान करने के लिए शिखर स्तर के बैंक का नाम है।
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) कृषि तथा ग्रामीण विकास राष्ट्रीय बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) इम्पीरियल बैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (b)
115. 14वें वित्त आयोग के अनुसार, विभाजनयोग्य शुद्ध केन्द्रीय राजस्व कर में राज्यों का प्रतिशत भाग है।
(a) 32%
(b) 35%
(c) 40%
(d) 42%
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (d)
116. भारत में किस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश इक्विटी प्रवाह उच्चतम है?
(a) निर्माण क्षेत्र
(b) ऊर्जा क्षेत्र
(c) ऑटोमोबाइल क्षेत्र
(d) सेवा क्षेत्र
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (d)
117. भारतीय रिजर्व बैंक का वर्तमान गर्वनर कौन है?
(a) बिमल जालान
(b) अरविन्द सुब्रमणियन
(c) रघुराम राजन
(d) उर्जित पटेल
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (d)
118. भारत में सीमान्त कृषि भूमि जोत का आकार है।
(a) 5 हेक्टेयर से ज्यादा
(b) 2 हेक्टेयर से 4 हेक्टेयर
(c) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर
(d) 1 हेक्टेयर से कम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (d)
119. वैश्वीकरण में सम्मिलित नहीं है।
(a) आयात शुल्क में कमी
(b) आयात लाइसेन्सिंग का उन्मूलन
(c) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का उन्मुक्त प्रवाह
(d) सार्वजनिक क्षेत्र की इक्विटी का विनिवेश
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (d)
120. भारत में अर्थशोधन निवारण अधिनियम कब से लागू हुआ?
(a) वर्ष 1998
(b) वर्ष 1999
(c) वर्ष 2001
(d) वर्ष 2005
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (d)