top of page
< Back

63 rd BPSC (Pre) 2018

61.  सिडनी में वर्ष 2018 आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व कप में पुरुषों की 25 मी रैपिड फायर पिस्टल स्द्धर्धा में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?  

(a) राजकंवर सिंह  

(b) अनहाद जवांडा  

(c) बी. साइनाथ  

(d) अनिश भानवाला  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (d)  

62.  कामरूप में गाँवों को विकसित करने के लिए किस राज्य सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (एएआई) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?  

(a) पश्चिम बंगाल  

(b) मिजोरम  

(c) नागालैण्ड  

(d) असम  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (d)  

63.  किस राज्य में सुरक्षित पेयजल के साथ पूरी तरह से घिरे हुए आदिवासी आवासों की सर्वाधिक संख्या है?  

(a) मध्य प्रदेश  

(b) ओडिशा  

(c) राजस्थान 

(d) झारखण्ड  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (a)  

64.  किस रॉकेट वाहन से इसरो ने जीएसएटी-6 ए उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?  

(a) जीएसएलवी-एफ 07  

(b) जीएसएलवी-एफ 09  

(c) जीएसएलवी-एफ 05  

(d) जीएसएलवी-एफ 08  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक  

Ans (d)  

65.  वर्ष 2018 अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस का विषय क्या है?  

(a) वन और जल  

(b) वन और ऊर्जा  

(c) वन और स्थायी शहर  

(d) वन और जीवन  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (c)  

66.  मिस्र के नए राष्ट्रपति के रूप में कौन चुने गए हैं?  

(a) मूसा मुस्तफा मूसा  

(b) 'अल-सय्यद अल-बदावी  

(c) अब्दुल फतह अल-सीसी  

(d) अहमद शाफिक सीसी  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक  

Ans (c)  

67.  वर्ष 2017 के लिए प्रतिष्ठित जेसी डैनियल पुरस्कार के लिए कौन चुने गए हैं?  

(a) सत्यन एन्थिकड़  

(b) केजी जॉर्ज  

(c) श्रीकुमारन थम्पी  

(d) अदूर गोपालकृष्णन  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक  

Ans (c)  

68.  भारतीय सेल्यूलर एसोसिएशन (आईसीए) द्वारा जारी किए गए हालिया आँकड़ों के मुताबिक भारत ने मोबाइल फोन बनाने में विश्व में कौन-सा स्थान हासिल किया है?  

(a) पहला   

(b) दूसरा  

(c) तीसरा 

(d) चौथा  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

Ans (b)  

69.  गरीब लड़कियों के विवाह के लिए किस राज्य सरकार ने रूपश्री योजना शुरू की है?  

(a) तमिलनाडु  

(b) ओडिशा  

(c) पश्चिम बंगाल  

(d) असम  

(e) इंनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

Ans (c)  

70.  नीति आयोग ने ‘अटल न्यू इण्डिया चैलेन्ज' लॉन्च किया है, जिसके तहत अभिनव उत्पादों और समाधानों को कितनी राशि तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा?  

(a)  2 करोड़  

(b) 1 करोड़  

(c) 1.5 करोड़  

(d) 2.5 करोड़  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

71.  ई-कॉमर्स पर राष्ट्रीय नीति के लिए फ्रेमवर्क पर थिंक टैंक की पहली बैठक की। अध्यक्षता किसने की?  

(a) नरेन्द्र मोदी  

(b) अरुण जेटली  

(c) सुरेश प्रभु  

(d) स्मृति ईरानी  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (c)  

72.  बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है?  

(a) मधुबनी 

(b) किशनगंज  

(c) सीतामढी 

(d) पूर्णिया  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (d)  

73.  निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के बिहार राज्य में मौजूद एकमात्र युनेस्को विश्व धरोहर स्थल है?  

(a) महाबोधि विहार  

(b) नालन्दा में बौद्ध मठ  

(c) विक्रमशिला मठ का प्राचीन स्थल  

(d) शेरशाह सूरी का मकबरा  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक  

Ans (e)  

74.  दक्षिण एशियाई समुद्र क्षेत्र में तेल और रासायनिक प्रदूषण पर सहयोग के लिए केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल ने भारत और एसएसीईपी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दे दी है। एसएसीईपी क्या है?  

(a) दक्षिण एशिया कॉम्पैटिबिलिटी पर्यावरण कार्यक्रम  

(b) दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम  

(c) दक्षिण एशिया कनेक्टिविटी पर्यावरण कार्यक्रम  

(d) दक्षिण एशिया कोएर्सिव पर्यावरण कार्यक्रम  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक  

Ans (b)  

75.  पर्यटन सहयोग को बढ़ाने के लिए हाल ही में किस राज्य सरकार ने दक्षिण कोरिया के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं?  

(a) केरल 

(b) मिजोरम  

(c) तमिलनाडु 

(d) उत्तर प्रदेश  

(e) इनमें में से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (d)  

76.  भारतीय वन अनुसंधान और शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) ने वन आधारित समुदायों का समर्थन करने के लिए टीआईएफएसी के साथ। समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। आईसीएफआरई का मुख्यालय कहाँ स्थित है?  

(a) हैदराबाद 

(b) बेंगलुरु  

(c) इलाहाबाद 

(d) देहरादून  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (d)  

77.  निम्नलिखित में से किस टीम ने गंगा नदी बेसिन में भू-जल आर्सेनिक अनुसंधान पर परियोजना के लिए न्यूटन-भाभा फण्ड जीता है?  

(a) भारत-रूस संयुक्त टीम  

(b) भारत-यूके संयुक्त टीम  

(c) भारत-जापान संयुक्त टीम  

(d) भारत-इजरायल संयुक्त टीम  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक  

Ans (b)  

78.  बाढ़ सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन (बीएसटीपीएस) किस राज्य में स्थित है?  

(a) बिहार 

(b) कर्नाटक  

(c) राजस्थान  

(d) पंजाब  

(e) इनमें में से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (a)  

79.  अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबन्धन (आईएसए) ने हाल ही में एशिया और प्रशान्त क्षेत्र में सौर ऊर्जा परिनियोजन को बढ़ावा देने के लिए किस अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?  

(a) एशियाई बुनियादी ढाँचा निवेश बैंक  

(b) नया विकास बैंक  

(c) अफ्रीकी विकास बैंक  

(d) एशियाई विकास बैंक  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

Ans (d)  

80.  भारत ने किन देशों के साथ असैनिक परमाणु सहयोग के लिए त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं?  

(a) यूएसए और नेपाल  

(b) जापान और म्यांमार  

(c) रूस और बांग्लादेश  

(d) जर्मनी और श्रीलंका  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

Ans (c)  

Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8
bottom of page