top of page
< Back

63 rd BPSC (Pre) 2018

41.  मानव तन्त्र में इन्सुलिन किसका चयापचय (मेटाबोलिज्म) नियन्त्रित करता है?  

(a) वसा 

(b) कार्बोहाइड्रेट  

(c) प्रोटीन 

(d) न्यूक्लिक अम्ल  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

42.  निम्मलिखित में से ऐण्टिबायोटिक है।  

(a) पेनिसिलिन  

(b) ऐस्पिरिन  

(c) पैरासीटामोल 

(d) सल्फाडायाजीन  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

Ans (e)  

43.  निम्नलिखित में से किसमें सबसे अधिक कार्बोहाइड्रेट है?  

(a) गेहूँ  

(b) जौ  

(c) चावल 

(d) मक्का  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (c)  

44.  निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु है।  

(a) सोना 

(b) चाँदी  

(c) पारा 

(d) प्लेटिनम  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (d)  

45.  स्टेनलेस स्टील एक मिश्र धातु है।  

(a) लोहे और निकेल की  

(b) लोहे और क्रोमियम की  

(c) ताँबे और क्रोमियम की  

(d) लोहे और जस्ते की  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

Ans (b)  

46.  टूटी हुई हड्डियों की रक्षा के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस का प्रयोग होता है। यह है।  

(a) बुझा चूना 

(b) कैल्सियम कार्बोनेट  

(c) कैल्सियम ऑक्साइड  

(d) जिप्सम  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (d)  

47.  एक हाइड्रोकार्बन, जिसमें कार्बन के दो परमाणु द्विबन्ध द्वारा जुड़े हों, कहलाता है।  

(a) ऐल्केन 

(b) ऐल्कीन  

(c) ऐल्काइन 

(d) आयनिक बन्ध  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

48.  सिरके का रासायनिक नाम है।  

(a) मेथेनॉल 

(b) एथेनॉल  

(c) ऐसीटिक अम्ल  

(d) एथिल ऐसीटेट  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (c)  

49.  कार की बैटरी में प्रयोग होने वाला अम्ल है।  

(a) ऐसीटिक अम्ल  

(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल  

(c) नाइट्रिक अम्ल  

(d) सल्फ्यूरिक अम्ल  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

Ans (d)  

50.  सोडा वाटर की बोतल खोलने पर निकलने वाली गैस है।  

(a) कार्बन डाइऑक्साइड  

(b) हाइड्रोजन  

(c) नाइट्रोजन  

(d) सल्फर डाइऑक्साइड  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

Ans (a)  

51.  निम्नलिखित स्मार्ट शहरों में से कौन-सा दिन में 100% नवीकरणीय ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला शहर बन गया है?  

(a) बेंगलुरु 

(b) जयपुर  

(c) इन्दौर 

(d) दीव  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (d)  

52.  महमूद अबू जीद ने 2018 युनेस्को/गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार जीता है। वह किस देश से हैं?  

(a) इजरायल 

(b) इराक  

(c) ईरान 

(d) मिस्र  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (d)  

53.  द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘हरिमौ शक्ति 2018' भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया है?  

(a) इण्डोनेशिया  

(b) मलेशिया  

(c) न्यूजीलैण्ड  

(d) दक्षिण कोरिया  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

Ans (b)  

54.  किस केन्द्रीय मन्त्रालय ने ‘उन्नत भारत अभियान' का दूसरा संस्करण लॉन्च किया है?  

(a) गृह मन्त्रालय  

(b) कृषि और किसान कल्याण मन्त्रालय  

(c) मानव संसाधन विकास मन्त्रालय  

(d) ग्रामीण विकास मन्त्रालय  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक  

Ans (c)  

55.  गूगल इंण्डिया के सहयोग से किस केन्द्रीय मन्त्रालय ने इंक्रेडिबल इण्डिया' पर 360° वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) वीडियो लॉन्च की है?  

(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्रालय  

(b) सूचना और प्रसारण मन्त्रालय  

(c) सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मन्त्रालय  

(d) पर्यटन मन्त्रालय  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक  

Ans (d)  

56.  भारत का पहला राष्ट्रव्यापी खाद्य पुरातत्व सम्मेलन ‘आर्कियोब्रोमा' की मेजबानी किस शहर ने की?  

(a) मुम्बई 

(b) नई दिल्ली  

(c) इन्दौर 

(d) सूरत  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (a)  

57.  वर्ष 2018 विश्व प्रेस स्वतन्त्रता सूचकांक (डब्ल्यूपीएफआई) में भारत की रैंक क्या है?  

(a) 136वीं 

(b) 138वीं  

(c) 135वीं 

(d) 137वीं  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

58.  किस संस्थान को 'पेटेण्ट और व्यवसायीकरण के लिए शीर्ष आर एण्ड डी संस्थान/संगठन श्रेणी में वर्ष 2018 राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?  

(a) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद  

(b) भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन  

(c) भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र  

(d) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

Ans (a)  

59.  केन्द्रीय सामाजिक न्याय मन्त्रालय द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक कौन-सा राज्य सर्वाधिक भिखारियों वाले राज्य की सूची में शीर्ष पर है?  

(a) पश्चिम बंगाल  

(b) आन्ध्र प्रदेश  

(c) बिहार 

(d) उत्तर प्रदेश  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (a)  

60.  100% सौर-संचालित स्वास्थ्य केन्द्र वाला कौन-सा जिला भारत का पहला जिला बन गया है?  

(a) कोलकाता  

(b) चेन्नई  

(c) बेंगलुरु 

(d) सूरत  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (d)  

Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8
bottom of page