60-62 BPSC (Pre) 2017
141. भारत में प्रथम लेसर इंटरफेरोमीटर ग्रेवीटेशनल-वेव ओब्सरवेटरी (LIGO) लैब किस राज्य में स्थापित होगी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) बिहार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
142. रियो ओलंपिक 2016 में किस देश को अधिकतम स्वर्ण पदक मिले?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) रूस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
143. 2022 का फीफा (FIFA) विश्व कप कहां होगा?
(a) अर्जेंटीना
(b) जर्मनी
(c) कतर
(d) रूस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
144. वर्ष 2016 का डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट किस देश ने जीता है?
(a) अर्जेटीना
(b) स्विट्जरलैंड
(c) सर्बिया
(d) क्रोएशिया
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
145. वर्ष 2016 का कबड्डी विश्व कप किस देश ने जीता था?
(a) श्रीलंका
(b) ईरान
(c) भारत
(d) चीन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
146. वर्ष 2016 का उबेर कप किस देश की महिला बैडमिंटन टीम ने जीता है?
(a) थाईलैंड
(b) भारत
(c) दक्षिण कोरिया
(d) चीन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
147. किताब ‘‘सिक्स मशीन: आई डोंट लाइक क्रिकेट ... आई लव इट’’ किस क्रिकेटर की आत्मकथा है?
(a) युवराज सिंह
(b) क्रिस गेल
(c) वीरेंद्र सहवाग
(d) ए.बी.डी. विलियर्स
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
148. प्रथम भारतीय जिसने दो पैराओलम्पिक स्वर्ण पदक जीते.
(a) देवेंद्र झांझरिया
(b) दीपा मलिक
(c) मरियप्पन थंगावेलू
(d) वरुण सिंह भाटी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
149. वर्ष 2016 रियो ओलंपिक का थीम क्या था?
(a) अंतर आत्मा के लिए शांति
(b) विश्व शांति व पर्यावरण
(c) शांति के बिना कुछ प्राप्त नहीं किया जा सकता
(d) लाइव खेलकूद, लाइव स्वतंत्रता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
150. वर्ष 2015 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे दिया जाता है?
(a) पन्नालाल पटेल
(b) उमाशंकर जोशी
(c) रघुवीर चौधरी
(d) रमा जैन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)