60-62 BPSC (Pre) 2017
121. असहयोग आंदोलन के दौरान किसने पटना कॉलेज छोड़ा जबकि उसकी परीक्षा के केवल 20 दिन ही बचे थे?
(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) ब्रज किशोर
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) श्री कृष्ण सिन्हा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
122. बिहार के किस वकील ने असहयोग आंदोलन के समय अपनी लाभप्रद वकालत छोड़ दी थी?
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) राजेंद्र प्रसाद
(c) सहजानंद सरस्वती
(d) राजकुमार शुक्ल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
123. ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन को निम्न नाम से भी जाना जाता है:
(a) मित्रता पाइपलाइन
(b) भविष्य पाइपलाइन
(c) शांति पाइपलाइन
(d) एकता पाइपलाइन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
124. भारत का 2016 के सुस्थिर विकास लक्ष्य सूचकांक में कौन सा स्थान है?
(a) 110वां
(b) 88वां
(c) 63वां
(d) 129वां
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
125. जलवायु परिवर्तन पर संयुत्तफ़ राष्ट्र संघ का कंवेंशन वार्ता किससे संबंधित है?
(a) जीवाश्म ईंधन के उपयोग में कमी
(b) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन में कमी
(c) यूरेनियम उत्पादन में कमी
(d) ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
126. संयुत्तफ़ राष्ट्र अमेरिका के चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किस पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार थे?
(a) डेमोक्रेटिक पार्टी
(b) रिपब्लिकन पार्टी
(c) लाइब्रेरियन पार्टी
(d) ग्रीन पार्टी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
127. तेल के कोश सबसे ज्यादा किस देश में है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) रूस
(d) वेनेजुएला
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
128. संयुत्तफ़ राष्ट्र के नए महासचिव कौन हैं?
(a) मैथ्यू राइक्राफ्रट
(b) अनीबल कवको सिल्वा
(c) अन्टोनियो गुटेरेस
(d) विटाली चर्किन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
129. बैलिस्टिक मिसाइल के बढ़ावा को रोकने के वैश्विक प्रयास, हेग कोड ऑफ कंडक्ट (HCOC) को हाल ही में निम्न में से किस देश ने ज्वाइन किया है?
(a) फिलीपीन
(b) इजराइल
(c) भारत
(d) ईरान
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
130. 2016 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे जाता है?
(a) एलिस मुनरो
(b) स्वेटलाना एलेक्सवीच
(c) बोब डायलन
(d) एन्गस डीटन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
131. यूरोजोन का नवीनतम सदस्य कौन हैं?
(a) लिथुआनिया
(b) क्रोएशिया
(c) बुलगारिया
(d) साइप्रस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
132. यूनाइटेड किंग्डम राज्य के अध्यक्ष हैं:
(a) महारानी एलिजाबेथ I
(b) महारानी एलिजाबेथ II
(c) महारानी एलिजाबेथ III
(d) महारानी एलिजाबेथ IV
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
133. भारत के किस राज्य में भारत का प्रथम तथा एशिया का सबसे लंबा साइकिल हाईवे खोला गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) असम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
134. भारत का कौन सा राज्य सर्वप्रथम ‘खुले शौच से मुक्त राज्य’ घोषित किया गया है?
(a) बिहार
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
135. भारत का वित्तीय वर्ष 2016-17 का राजकोषीय घाटा लक्ष्य क्या है?
(a) सकल घरेलू उत्पाद का 3.9%
(b) सकल घरेलू उत्पाद का 3.5%
(c) सकल घरेलू उत्पाद का 4.9%
(d) सकल घरेलू उत्पाद का 4.5%
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
136. वर्ष 2016 का संयुक्त सेना अभ्यास ‘‘मैत्री’’ भारत तथा अन्य किस देश के मध्य हुआ?
(a) इंडोनेशिया
(b) थाईलैंड
(c) मलेशिया
(d) मालदीप
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
137. राष्ट्रव्यापी स्तनपान कार्यक्रम ‘‘माँ’’ किस संघीय मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है?
(a) जनजातीय मामलों का मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
138. भारत का प्रथम (Textile) विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थापित किया जायेगा?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
139. हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा रेल दुर्घटनाओं को समाप्त करने के लिए कौन सा रेल सुरक्षा तंत्र जारी किया गया है?
(a) त्रि-सुरक्षा
(b) त्रि-नेत्र
(c) त्रि-नेटवर्क
(d) त्रि-वेल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
140. कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा किस समिति का गठन किया गया है?
(a) नचिकेत मोर समिति
(b) शांताकुमार समिति
(c) एच. आर. खान समिति
(d) नीरजकुमार गुप्ता समिति
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)