60-62 BPSC (Pre) 2017
101. अंको तथा अक्षरों की श्रेणी A26H, C24F, G20B का अगला पद होगा:
(a) M13D
(b) O11C
(c) M12B
(d) M14E
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
102. किसी व्यक्ति के मूल वेतन 7700 रुपये पर महंगाई भत्ता 125% से बढ़कर 132% होता है तथा कर कटौती दोनों पर 20% से बढ़कर 22% होती है। उसको वेतन कितना बढ़ा हुआ मिला?
(a) 74.00 रुपये
(b) 77.00 रुपये
(c) 385.00 रुपये
(d) 369.00 रुपये
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
103. निम्न चित्र का अवलोकन कर ज्ञात कीजिए कि कौन सा क्षेत्र स्वयं के घर में रहने वाले सरकारी कर्मचारी को निरूपित करता है जो स्नातक अवश्य है:
(a) EGHD
(b) BED
(c) BHG
(d) HGI
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
104. संख्या 100 से 999 तक, अंक 9 कितनी बार आएगा?
(a) 280
(b) 218
(c) 229
(d) 228
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
105. यदि चिन्ह् + गुणन को, × योग को, - विभाजक को, ÷ अंतर को, < बराबर को तथा = अधिक है को निरूपित करते हैं, तो निम्न में से कौन सा संबंध सत्य है?
(a) 12- 2 + 3 ÷ 8 × 1 > 12
(b) 11 × 2 ÷ 42 + 1 = 11
(c) 7 ÷ 2 × 5 5 + 2 = 7
(d) 5 × 6 73 ÷ 3 + 1 > 4
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
106. पानी की एक टंकी के तल में दो छेद A तथा B हैं। केवल A छेद खोलने पर भरी हुई टंकी 30 मिनट में खाली होती है तथा केवल B छेद खोलने पर 20 मिनट में। यदि 10 मिनट तक दोनों छेद खोलकर छेद B बंद कर दिया जाय, तो भरी हुई टंकी को खाली करने में कुल समय लगेगा:
(a) 18 मिनट
(b) 15 मिनट
(c) 17 मिनट
(d) 20 मिनट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
107. निबंध पाई-चार्ट में किसी उद्योग के विभिन्न खर्च दशाये गए हैं। कच्चे माल का कुल खर्च रु. 30 लाख है। यदि मजदूरी का खर्च 5% बढ़ता है, तो लाभ को नियत रखने के लिए अन्य खर्च में कितनी कटौती करनी होगी?
(a) 5.9%
(b) 12.86%
(c) 6.43%
(d) 6.21%
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
108. निम्नलिखित नहर प्रणालियों में किससे बिहार के क्षेत्र में सिंचाई होती हैं?
(a) ऊपरी गंगा नहर
(b) त्रिवेणी नहर
(c) शारदा नहर
(d) पूर्वी यमुना नहर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
109. निम्नलिखित स्थानों में भारत वैगन एवं इंजीनियरिंग कं.लि. कहां स्थित है?
(a) मधेपुरा
(b) जमालपुर
(c) हरनात
(d) मोकामा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
110. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में कौन छपरा एवं गोपालगंज को जोड़ता है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र- 77
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र- 84
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र- 85
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र- 80
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
111. निम्नलिखित जिलों में 2001-11 के दौरान कहां सर्वाधिक जनसंख्या की वृद्धि हुई?
(a) किशनगंज
(b) अररिया
(c) मधेपुरा
(d) खगड़िया
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
112. बिहार में निम्नलिखित में कौन रेशम (सिल्क) वस्त्र उत्पादन करते हैं?
(a) मोतीपुर
(b) बजारी
(c) भागलपुर
(d) डालमियानगर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
113. बिहार में, 2005-06 से 2014-15 के मध्य किस क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज दर्ज की?
(a) कृषि
(b) बैंकिंग
(c) रजिस्टर्ड विनिर्माण
(d) परिवहन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
114. प्रति व्यक्ति आय के मानदंड के अनुसार बिहार का कौन सा जिला सबसे गरीब है?
(a) बेगूसराय
(b) मधेपुरा
(c) सुपौल (Supaul)
(d) शिवहर (Sheohar)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
115. बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई है:
(a) 3410 'kms
(b) 3587 'kms
(c) 4595 'kms
(d) 4707 'kms
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
116. बिहार राज्य में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग है:
(a) 203 kWh
(b) 187 kWh
(c) 161 kWh
(d) 145 kWh
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (e)
117. जीविका (JEEVIKA) बिहार सरकार की एक पहल है इसका संबंध है:
(a) रोजगार सृजन से
(b) वित्तीय समावेश से
(c) गरीबी उन्मूलन से
(d) सार्वजनिक वितरण से
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (e)
118. बिहार में 'SPUR' परियोजना का संबंध है:
(a) स्वास्थ्य से
(b) गरीबी से
(c) बैंकिंग से
(d) नगर निगम वित्त से
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
119. 1857 की क्रांति के दौरान बिहार में क्रांतिकारियों का नेता कौन था?
(a) नामदार खां
(b) बाबू कुंवर सिंह
(c) बिरसा मुंडा
(d) शंकर शाह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
120. किसने यूरोपियन नील बागान मालिकों द्वारा किसानों के शोषण की तरफ गांधी जी का ध्यान आकर्षित किया?
(a) बाबा रामचंद्र
(b) राजकुमार शुक्ल
(c) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(d) श्री कृष्ण सिंह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)