60-62 BPSC (Pre) 2017
80. जीव-कोशिकाओं में आनुवांशिक लक्षणों के नियंत्रण में निम्नलिखित में से कौन सा उत्तरदायी है?
(a) एन्जाइम
(b) हॉर्मोन
(c) आर.एन.ए.
(d) डी.एन.ए.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
81. निम्नलिखित में से किस विटामिन को अर्गोकैल्सिफेरॉल और कहते हैं?
(a) विटामिन D2
(b) विटामिन D3
(c) विटामिन B12
(d) विटामिन B6
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
82. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) रेटिनॉल - जीरोफ्रथैलमिया
(b) टोकोफेरॉल - बेरी-बेरी
(c) सायनोकोबालैमीन - वन्ध्यता
(d) अर्गोकैल्सिफेरॉल - रिकेट्स
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
83. बैकेलाइट निम्नलिखित के संघनन से बनता है:
(a) यूरिया एवं फॉर्मेल्डिहाइड
(b) फिनॉल तथा फॉर्मेल्डिहाइड
(c) फिनॉल तथा ऐसीटैल्डिहाइड
(d) मेलामिन एवं फॉर्मेल्डिहाइड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
84. निम्नलिखित में से कौन प्रतिजैविक औषधि है?
(a) क्वीनीन
(b) सल्फागुआनिडीन
(c) क्लोरैम्फेनिकॉल
(d) एस्प्रिन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
85. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए:
| सूची.I |
| सूची.II |
A. | ऐस्पार्टेम | 1. | संश्लेषित रबर |
B. | फ्रेयान | 2. | प्रतिहिस्टेमीन |
C. | निओप्रीन | 3. | कृत्रिम मधुरक |
D. | बेनाड्रिन | 4. | प्रशीतक |
कूट:
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 4 1 3
(c) 3 4 1 2
(d) 3 1 2 4
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
86. इंसुलिन है:
(a) वसा
(b) विटामिन
(c) कार्बाहाइड्रेट
(d) प्रोटीन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
87. घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एलपीजी में मुख्यतः होती हैः
(a) मीथेन
(b) प्रोपेन
(c) एथिलीन
(d) ब्यूटेन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
88. साबुन, ग्रीज को हटाता है
(a) स्कन्दन द्वारा
(b) अधिशोषण द्वारा
(c) पायसीकरण द्वारा
(d) परासरण द्वारा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
89. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन स्तन ग्रंथियों से दुग्ध का स्राव होने में भूमिका निभाता है?
(a) ऐड्रेनैलीन
(b) थायरॉक्सीन
(c) प्रोजेस्टेरोन
(d) ऑक्सीटोसिन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
90. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त होने वाली गैस है:
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
91. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए:
| सूची-I |
| सूची-II |
A. | त्वचा कैंसर | 1. | क्लोरोफ्रलोरोकार्बन |
B. | ध्वनि प्रदूषण | 2. | पराबैंगनी प्रकाश |
C. | वैश्विक तापन | 3. | डेसीबल |
D. | ओजोन छिद्र | 4. | कार्बन डाइ ऑक्साइडड |
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 2 3 1 4
(d) 4 3 2 1
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
92. मानव शरीर में विटामिन A भंडारित होता है
(a) यकृत में
(b) त्वचा में
(c) फेफड़े में
(d) गुर्दे में
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
93. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन प्रतिस्कंदक विषों के प्रतिविष-प्रतिकारक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन D
(c) विटामिन E
(d) विटामिन K
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
94. निम्नलिखित में से किसकी मात्र अम्ल वर्षा में सबसे अधिक होती है?
(a) HCl
(b) HNO3
(c) H2SO4
(d) H2CO3
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
95. ‘गॉड पार्टिकल’ है:
(a) न्यूट्रिनो
(b) हिग्स बोसॉन
(c) मेसॉन
(d) पॉजिट्रॉन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
96. रत्तफ़ कैंसर (ल्यूकीमिया) की रोकथाम में प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है:
(a) आयोडीन-131
(b) सोडियम-24
(c) फास्फोरस-32
(d) कोबाल्ट-60
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
97. आयोडीकृत लवन में रहता है:
(a) मुक्त आयोडीन
(b) कैल्शियम आयोडाइड
(c) मैग्नीशियम आयोडाइड
(d) पोटेशियम आयोडाइड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
गणित एवं मानसिक योग्यता
98. A, B, C किसी व्यवसाय में 20 लाख रुपये 7: 2: 1 के अनुपात में लगाते हैं कुल लाभ 18% होता है। A को 30% तथा B को 20% कर चुकाना है। A का शुद्ध लाभ, B के शुद्ध लाभ से कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 118.8%
(b) 180.0%
(c) 306.25%
(d) 304.5%
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (e)
99. यदि SURGICAL- STRIKE का कूट 13979313-129925 हो, तो METRO-TRAIN का कूट होगा:
(a) 15295-29195
(b) 45296-29195
(c) 45295-29194
(d) 15296-29195
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
100. X का मान क्रमागत पूर्णांक है तथा व्यंजन
के प्रथम चार मान 7, 20, 45, 88 हैं, तो पांचवा मान होगाः
(a) 137
(b) 155
(c) 158
(d) 143
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)