60-62 BPSC (Pre) 2017
61. एक mp की सीट को रिक्त घोषित किया जा सकता है यदि वह सदन में लगातार ............. की अवधि के लिए अनुपस्थित रहता है।
(a) 6 माह
(b) 2 माह
(c) 3 माह
(d) एक वर्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
62. उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था अनुसार निजी भवनों के ऊपर राष्ट्रीय झंडे को फहराने .............. के तहत हर नागरिक का मौलिक अधिकार है।
(a) संविधान का अनुच्छेद-14
(b) संविधान का अनुच्छेद-19 (1) (a)
(c) संविधान का अनुच्छेद-21
(d) संविधान का अनुच्छेद-25
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
63. मिलान करें:
A. | संघीय सूची | 1. | 97 प्रतिष्टियां |
B. | राज्य सूची | 2. | 47 प्रतिष्टियां |
C. | समवर्ती सूची | 3. | 66 प्रतिष्टियां |
कूट:
A B C
(a) 1 2 3
(b) 1 3 2
(c) 1 1 2
(d) 3 2 1
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
64. एक नया राज्य बनाने में संवैधानिक संशोधन के लिए कैसा बहुमत चाहिए?
(a) साधारण
(b) दो-तिहाई
(c) तीन-चौथाई
(d) दो-तिहाई एवं आधे राज्यों का अनुसमर्थन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
65. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन के तहत जोड़ा गया?
(a) 42वां संशोधन
(b) 44वां संशोधन
(c) 46वां संशोधन
(d) 74वां संशोधन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
66. भारत के राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हैं
(a) सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा
(b) मंत्रियों के द्वारा
(c) प्रधानमंत्री के द्वारा
(d) मंत्रिमंडल के द्वारा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
67. निम्न में से कौन से बॉण्ड द्वारा भारतीय संस्थान विदेशी बाजारों से विदेशी मुद्रा के बजाए रुपये में पैसा चुका सकते हैं?
(a) कॉर्पारेट बॉण्ड
(b) मसाला बॉण्ड
(c) नगरीय (म्यूनिसिपल) बॉण्ड
(d) शून्य-कूपन बॉण्ड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
68. ‘व्यापार करने की सुविधा सूचकांक’ कौन बनाता एवं प्रकाशित करता है?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) विश्व बैंक समूह
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ
(d) यूरोपीयन संघ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
69. निम्न उपायों में से कौन सा भारतीय भुगतान संतुलन स्थिति को सुधारने में सक्षम नहीं है?
(a) आयात प्रतिस्थापन नीति को बढ़ावा
(b) रुपए का अवमूल्यन
(c) आयातों पर अधिक कर लगाना
(d) निर्यातों पर अधिक कर लगाना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
70. किस अर्थशास्त्री ने भारत में सबसे पहले वैज्ञानिक दृष्टि से राष्ट्रीय आय की गणना की?
(a) डी. आर. गाडगिल
(b) वी. के. आर. वी. राव
(c) मनमोहन सिंह
(d) वाई.वी. अलघ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
71. भारत में सेवा कर किसकी सिफारिशों से लागू हुआ?
(a) केलकर समिति
(b) राजा जे. चेलैया समिति
(c) मनमोहन सिंह समिति
(d) यशवंत सिंह समिति
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
72. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का आधार था
(a) हैरॉड-डोमर मॉडल
(b) महालनोबिस मॉडल
(c) दादाभाई नौरोजी मॉडल
(d) जे. एल. नेहरू मॉडल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
73. ‘काली क्रांति’ संबंधित है
(a) मत्स्य उत्पादन
(b) कोयला उत्पादन
(c) कच्चा तेल उत्पादन
(d) सरसों उत्पादन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
74. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सूती वस्त्र की मिलें हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
75. निम्न में से नकदी फसल कौन सी नहीं है?
(a) जूट
(b) मूंगफली
(c) ज्वार
(d) गन्ना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
76. निम्न में से कौन सा कर केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है पर राज्यों द्वारा एकत्रित एवं आवंटित किया जाता है?
(a) स्टाम्प शुल्क
(b) यात्री एवं वस्तु कर
(c) संपदा शुल्क
(d) अखबारों पर कर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
77. बैंक दर का आशय है:
(a) साहूकारों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज दर
(b) अनुसूचित बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(c) बैंकिंग संस्थान की लाभ दर
(d) केंद्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
78. निम्नलिखित में से किस युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) विटामिन B1 - संतरा
(b) विटामिन D - कोर्ट यकृत तेल
(c) विटामिन E - गेहूं-अंकुरित तेल
(d) विटामिन K - ऐल्फाल्फा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (e)
79. टेफ्रलॉन निम्नलिखित में से किस एक का बहुलक है?
(a) टेट्राफ्रलोरोएथिलीन
(b) विनाइल क्लोराइड
(c) क्लोरोप्रिन
(d) ऐसीटिलीन डाइक्लोराइड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)