60-62 BPSC (Pre) 2017
41. ‘ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल’ कहां स्थित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) मिस्र
(d) उत्तर अफ्रीका
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
42. निम्नलिखित शहरों में किसमें औसत लवणता सर्वाधिक हैं?
(a) काला सागर
(b) पीला सागर
(c) भूमध्य सागर
(d) मृत सागर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
43. निम्नलिखित स्थानों को उद्योगों से मिलाइए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
| स्थान |
| उद्योग |
A. | बेंगलुरु | 1. | लोहा-इस्पात |
B. | कोरबा | 2. | तांबा |
C. | जमशेदपुर | 3. | वायुयान |
D. | मलाजखण्ड | 4. | एल्युमिनियम |
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 1 2
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
44. निम्नलिखित में किस पहाड़ी पर पूर्वी घाट पश्चिमी घाट से मिलता है?
(a) पलानी पहाड़ी
(b) अनाइमुड़ी पहाड़ी
(c) नीलगिरि पहाड़ी
(d) शेवोराय पहाड़ी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
45. निम्नलिखित स्थानों में कहां तांबा उद्योग स्थापित है?
(a) तारापुर
(b) टीटागढ़
(c) रांची
(d) खेतड़ी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
46. ‘स्वर्णिम चतुर्भुज’ क्या है?
(a) महानगरों को जोड़ने वाला रेलमार्ग
(b) प्रमुख वायु मार्ग
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना
(d) स्वर्ण व्यापार का मार्ग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
47. भारत के निम्नलिखित भागों में द्रविड़यन प्रजाति मुख्यतः कहां संकेंद्रित हैं?
(a) दक्षिण भारत
(b) उत्तर-दक्षिण भारत
(c) उत्तर-पूर्वी भारत
(d) उत्तर भारत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
48. निम्नलिखित लौह अयस्कों में से बैलाडिला में किसका खनन होता है?
(a) हेमेटाइट
(b) सिडेलाइट
(c) लिमोनाइट
(d) मैग्नेटाइट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
49. भारत में एकमात्र राज्य जो केसर का उत्पादन करता है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) जम्मू कश्मीर
(d) मेघालय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
50. निम्नलिखित नगरों में अलकनंदा एवं भागीरथी कहां मिलकर गंगा नदी बनाते हैं?
(a) हरिद्वार
(b) ऋषिकेश
(c) रुद्रप्रयाग
(d) देवप्रयाग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
51. निम्नलिखित भू.आकृतियों में से किसके द्वारा बिहार राज्य का उत्तर-पश्चिम भाग घिरा है?
(a) सोमेश्वर पहाड़ी श्रेणी
(b) कैमूर पठार
(c) नवादा पहाड़ी प्रदेश
(d) राजगिरी पहाड़ी प्रदेश
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
52. तेल नदी निम्नलिखित नदियों में से किसकी सहायक नदी है?
(a) बागमती
(b) घाघरा
(c) गंडक
(d) कमला
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (e)
53. 2011 की जनगणना के अनुसार, कौन से राज्य में लिंगानुपात सबसे कम है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
54. 2011 के जनगणना के अनुसार, 2001-11 के दशक में जनसंख्या वृद्धि दर की प्रतिशत क्या थी?
(a) 21.54
(b) 17.64
(c) 15.89
(d) 19.21
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
55. लेखानुदान बना है
(a) कैग की रिपोर्ट पर मतदान के लिए।
(b) अप्रत्याशित व्यय को पूरा करने के लिए।
(c) बजट पारित लंबित होने के कारण निधि आवंटन हेतु।
(d) बजट के लिए
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
56. भारतीय संविधान दिवस मनाया जाता है
(a) 26 अक्टूबर
(b) 26 नवंबर
(c) 26 जनवरी
(d) 15 अगस्त
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
57. भारत सरकार का कौनसा अधिकारी सदस्य न होते हुए भी भारतीय संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार रखता है?
(a) उप-राष्ट्रपति
(b) अटॉर्नी-जनरल
(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)
(d) चुनाव आयुत्तफ़
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
58. भारतीय संविधान के भाग-IV में दिए निर्देशक सिद्धांतों में निम्न में से कौन-सा/से सूचीबद्ध है/हैं
1. समान कार्य के लिए समान वेतन
2. समान नागरिक संहिता
3. छोटे परिवार का मानदंड
4. प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 4
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
59. उन मौलिक अधिकारों का चयन करें जो भारतीय नागरिकों को प्राप्त हैं परंतु गैर-नागरिकों को नहीं:
1. भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
2. कानून के समक्ष समता
3. अल्पसंख्यकों के अधिकार
4. जीवन और स्वतंत्रता का संरक्षण
(a) 1 और 4
(b) 1 और 4
(c) 2 और 4
(d) 2 और 3
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
60. भारत में ब्लॉक स्तर पर बनी पंचायत समिति केवल है
(a) एक सलाहकार निकाय
(b) एक सलाहकार समिति
(c) समन्वय और पर्यवेक्षी प्राधिकारी
(d) प्रशासनिक प्राधिकारी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)