60-62 BPSC (Pre) 2017
21. बिरसा को सोते हुए पकड़ा गया
(a) 1 फरवरी, 1900
(b) 2 फरवरी, 1900
(c) 3 फरवरी, 1900
(d) 4 फरवरी, 1900
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
22. ‘‘मुसलमान यदि खुश और संतुष्ट है, तो भारत में ब्रिटिश शक्ति का महत्तम बचाव होगा।’’ यह किसने लिखा?
(a) हर्बट रिसले
(b) लॉर्ड लिटन
(c) डब्ल्यू.डब्ल्यू. हंटर
(d) एच.एन. ब्रेल्सफोर्ड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
23. ‘‘मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अपने विनाश की तरफ जा रही है और मेरी यह बड़ी इच्छा भारत में रहते होगी कि इसके शांतिप्रिय निधन के लिए इसका सहायक बनूं।’’ यह किसने लिखा?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड मिन्टो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
24. 1936 में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अध्यक्ष किसे चुना गया?
(a) एन.जी. रंगा
(b) ई.एम.एस. नंबूद्रिपाद
(c) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(d) आचार्य नरेंद्र देव
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
25. लंदन में 13 मार्च, 1940 को सर माईकल ओ ‘डायर’ को गोली से मारा गया:
(a) मदनलाल धींगड़ा/धींगरा
(b) एम.पी.टी. आचार्य
(c) वी.डी. सावरकर
(d) उधम सिंह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
26. 1919 में जब मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम पास हुआ था, तब इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
(a) लॉर्ड जॉर्ज
(b) जॉर्ज रिटन
(c) सर सैमुअल हौर
(d) लॉर्ड सैलिशबरी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
27. समाजवाद का समर्थक कौन था और 1933 में ब्रिटिश शासन, देशी राज्यों, जमींदारवाद और पूंजीवाद को उखाड़ फेंकना चाहता था?
(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) भूलाभाई देसाई
(d) सरदार पटेल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
28. अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना के लिए सुभाषचंद्र बोस से कौन जुड़े और आई.एन.ए. आंदोलन के साथ भी जुड़े रहे?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) बैकुंठ शुक्ल
(c) शीलभद्र याजी
(d) रामनारायण प्रसाद
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
29. ‘‘भारतीय क्रांति की जननी’’ किसे कहा गया है?
(a) श्रीमती एनी बेसेंट
(b) स्नेहलता वाडेकर
(c) सरोजिनी नायडू
(d) मैडम भिखाजी रूस्तम कामा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
30. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में चुने जाने वाले दादाभाई नौरोजी प्रथम भारतीय थे जिन्होंने इस दल की टिकट पर चुनाव लड़ाः
(a) उदारवादी दल
(b) मजदूर दल
(c) कंजर्वेटिव दल
(d) साम्यवादी दल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
31. स्वराज दल की स्थापना असफलता के बाद हुई:
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) रौलट बिल सत्याग्रह
(d) चंपारण सत्याग्रह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
32. चिटगांव शस्त्र छापामारी की योजना बनाई गई थी:
(a) सूर्य सेन
(b) चंद्र दत्त दत्ता
(c) विधान घोष
(d) जतिन दास
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
33. क्रांतिकारी गतिविधियों के साथ कौन सी पत्रिका जुड़ी हुई नहीं थी?
(a) संध्या
(b) युगांतर
(c) गदर
(d) यंग इंडिया
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्ववर्ती थी:
(a) ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन
(b) इंडियन एसोसिएशन
(c) इंडियन नेशनल यूनियन
(d) इंडियन लीग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
35. 1929 ई. में ‘खुदाई खिदमतगार’ को किसने संगठित किया?
(a) अब्दुल गफ्फार खान
(b) अली बंधु
(c) अंसारी बंधु
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
36. कैबिनेट मिशन भारत में आया:
(a) फरवरी 1942
(b) मार्च 1942
(c) अप्रैल 1942
(d) मई 1942
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (e)
37. 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार राज्य जनसंख्या के अनुसार देश में कौन से स्थान पर है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
38. निम्नलिखित में से कुलगार्डी में कौन सी क्रिया संपन्न होती है?
(a) कोयला खनन
(b) तांबा खनन
(c) सोना खनन
(d) वानिकी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
39. ‘कणीय तत्त्व’ क्या है?
(a) ठोस अपशिष्ट
(b) वायु प्रदूषण
(c) जल प्रदूषण
(d) मृदा प्रदूषण
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)
40. दक्षिण अमेरिका में मध्य अक्षांशीय घास के मैदान का क्या नाम है?
(a) प्रेयरी
(b) पंपास
(c) वेल्ड
(d) स्टेपीज
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (b)