top of page
< Back

56-59 BPSC (Pre) 2015

121. ग्यारहवीं महानगर कांग्रेस हैदराबाद में आयोजित की गई थीः 

(a) सितम्बर 2013 में 

(b) जनवरी 2014 में  

(c) अक्टूबर 2014 में 

(d) नवम्बर 2014 में 

उत्तर (c) 

122. किस क्षेत्र में भारत.अमरीकी सैन्य अभ्यास ‘युद्धाभ्यास 2014’ आयोजित किया गया था? 

(a) सोलन 

(b) गैरसैणा (उत्तराखंड)  

(c) रानीखेत (उत्तराखंड) 

(d) पूंछ (जम्मू तथा कश्मीर) 

उत्तर (c) 

123. निम्नलिखित में से राजनीतिक दलों का कौनसा समूह 16वीं लोक सभा के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाया? 

(a) एम.एन.एस., बी.एस.पी., एस.पी., आर.जे.डी 

(b) एस.पी., बी.एस.पी., नेशनल कॉन्फरेन्स, आर.एल.डी. 

(c) जे.डी. (यू), बी.एस.पी. एन.सी.पी., आर.जे.डी. 

(d) डी.एम.के., आर.एल.डी., नेशनल कॉन्फरेन्स, बी.एस.पी 

उत्तर (d) 

124. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 7 अक्टूबर, 2014 को लोक प्रशासन, शिक्षा.संबंधी विषय और प्रबंधन के लिए 2014 का लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान कियाः 

(a) वी. सम्पत को 

(b) डॉ. ए.एस.पिल्लई को  

(c) अरविन्द मायाराम को 

(d) अजीत डोभाल को 

उत्तर (b) 

125. भारत सरकार द्वारा फरवरी 2014 में गठित सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? 

(a) न्यायमूर्ति बी.के 

(b) न्यायमूर्ति बी.के. सिंह  

(c) न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर 

(d) न्यायमूर्ति मुदुला सिंह 

उत्तर (c) 

126. न्यायमूर्ति जे.एस. वर्मा कमेटी की रिपोर्ट, 2013 संबंधित हैः 

(a) केन्द्र राज्य सम्बन्धों से 

(b) महिलाओं के विरूद्ध अपराधों से सम्बद्ध कानून में परिवर्तन से  

(c) मौलिक अधिकारों से  

(d) बच्चों के अधिकारों से 

उत्तर (b) 

127. इनमें से किसको 2014 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है? 

(a) कैलाश सत्यार्शी 

(b) मलाला युसुफजाई  

(c) जीन टीरोल 

(d) पैट्रिक मोडियानों 

उत्तर (d) 

128. निम्नलिखित यूरोपीय यूनियन देशों में से फिलीस्तीन राज्य को अधिकारिक मान्यता देने वाला प्रथम कौन है? 

(a) स्वीडन 

(b) डेनमार्क  

(c) नॉर्वे 

(d) इटली 

उत्तर (a) 

129. निम्नलिखित में से किस देश ने जनवरी 2014 में अपने सभी वयस्क पुरूषों के लिए सैन्य सेवा को अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया? 

(a) उत्तरी कोरिया 

(b) यू.ए.ई  

(c) इजराइल 

(d) टर्की 

उत्तर (b) 

130. वैश्विक वित्तीय विकास रिपोर्ट, 2014 का विषय हैः 

(a) भूख और निर्धनता 

(b) सामूहिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी  

(c) वित्तीय समावेशन 

(d) वैश्विक मंदी और तृतीय विश्व 

उत्तर (c) 

131. इनमें से किन्हें ‘टाइम’ पत्रिका में 2014 के 25 सबसे अधिक प्रभावशाली किशोरों की सूची में गिना गया है? 

(a) मालिया और सशा ओबामा 

(b) केन्डज्ञल और कीली जेन्नर  

(c) मलाला युसफजई 

(d) उपर्युक्त सभी 

उत्तर (d) 

132. सातवां ब्रिक्स (BRICS) सम्मेलन 2015 में आयोजित होना प्रस्तावित हैः 

(a) डरबन, दक्षिण अफ्रीका में 

(b) उफा, रूस में  

(c) नई दिल्ली, भारत में 

(d) सान्या, चीन में 

उत्तर (b) 

133. अंतर्राष्ट्रीय विक्लांग दिवस मनाया जाता हैः 

(a) 10 दिसम्बर को  

(b) 24 अक्टूबर को  

(c) 19 नवम्बर को 

(d) 3 दिसम्बर को 

उत्तर (d) 

134. अक्टूबर, 2014 में भारत तीन वर्षो के लिए सदस्य के रूप में पुनः निर्वाचित हुआ हैः 

(a) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के लिए 

(b) संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए  

(c) संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (म्ब्व्ैव्ब्) 

(d) विश्व बैंक के लिए 

उत्तर (c) 

135. अंगोला, मलेशिया, न्यूजीलैण्ड, स्पेन और वेनेजुएला 16 अक्टूबर, 2014 को गैर-स्थायी सदस्यों के रूप में सेवा करने हेतु चुने गएः 

(a) संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए 

(b) संयुक्त राष्ट्र न्यास परिषद के लिए  

(c) संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार आयोग के लिए 

(d) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के लिए 

उत्तर (d) 

136. निम्नलिखित देशों में से किसने फरवरी 2014 के शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में सबसे अधिक संख्या में स्वर्ण पदक जीते? 

(a) कनाडा 

(b) रूस  

(c) नॉर्वे 

(d) यू.एस.ए. 

उत्तर (b) 

137. इनमें से किस बहुमुखी योग्यता वाले क्रिकेट खिलाड़ी ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में जनवरी 2014 में तीव्र गति से शतक बनाया? 

(a) डॉरेन ब्रेबो 

(b) जेम्स फकनर  

(c) ग्लेन मैक्सवेल 

(d) कोरी एंडरसन 

उत्तर (d) 

138. इनमें से कौन 17 वे एशियन गेम्स में पुरूषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता था? 

(a) जीतू राय 

(b) संदीप कुमार  

(c) राजत चौहान 

(d) योगेश्वर दत्त 

उत्तर (d) 

139. बीसवें राष्ट्रमण्डल खेलों में किस देश ने पांचवां स्थान प्राप्त किया? 

(a) श्रीलंका 

(b) नेपाल  

(c) इंग्लैण्ड 

(d) भारत 

उत्तर (d) 

140. किसने अपना प्रथम गैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस कॉम्पिटिशन, 2014 (महिला एकल) जीता? 

(a) ली ना 

(b) डोमीनिका सिबुलकोवा  

(c) सारा ईरानी 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर (a) 

Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8
bottom of page