56-59 BPSC (Pre) 2015
101. यदि 2nC3 : nC2 =12 : 1 तब n का मान होगाः
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
उत्तर (b)
102. 7, 7, 7, 7, 7 का प्रसारण होगाः
(a) 7
(b) 0
(c) 2
(d) 7.5
उत्तर (b)
103. दिया है log 2 = 0.30103 तब log 5 होगा.
(a) 0.2301
(b) 0.5302
(c) 0.720
(d) 0.6989
उत्तर (d)
104. समीकरण 2x + 10 < 02 का हल होगाः
(a) x > -8
(b) x > - 5
(c) x > -9
(d) x > - 10
उत्तर (c)
105. श्रेणी ................. है।
(a) समांतर श्रेणी
(b) गुणोत्तर श्रेणी
(c) हरात्मक श्रेणी
(d) चरघातांकी श्रेणी
उत्तर (a)
106. एक त्रिभुज के शीर्ष (1, 6), (3, 0) तथा (.3, 7) हैं, उसका वर्ग इकाई में क्षेत्रफल हैः
(a) 10
(b) 25
(c) 30
(d) 40
उत्तर (b)
107. दो रेखाओं 3x + y -7 = 0 तथा x + 2y + 9 = 0 के बीच कोण होगाः
(a) 600
(b) 450
(c) 300
(d) 900
उत्तर (b)
108. यदि tan600 = , तो sec 600 का मान हैः
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
उत्तर (c)
109. एक वृत्त का क्षेत्रफल 154 वर्ग इकाई है। इसके व्यासों के समीकरण 2x - 3y + 12 = 0 तथा x + 4y - 5 = 0 हैं। वृत्त की त्रिज्या है
(a) 8 इकाई
(b) 7 इकाई
(c) 6 इकाई
(d) 5 इकाई
उत्तर (b)
बिहार विशेष
110. बिहार से लोक सभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते हैं?
(a) 20
(b) 30
(c) 35
(d) 40
उत्तर (d)
111. बिहार का अद्धितीय त्यौहार क्या है?
(a) दीपावली
(b) बिसू
(c) विनायक चतुर्थी
(d) छठ पूजा
उत्तर (d)
112. पटना में किस सिख गुरू का जन्म हुआ था?
(a) नानक
(b) तेग बहादुर
(c) हरगोविन्द
(d) गोविन्द सिंह
उत्तर (d)
113. बिहार में डालमिया नगर किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) रेशम
(b) सीमेंट
(c) चमड़ा
(d) जूट
उत्तर (b)
114. बिहार में कितना वर्ग मीटर वन-क्षेत्र है?
(a) 2812
(b) 3612 वर्ग मीटर
(c) 2461
(d) 2612 वर्ग मीटर
उत्तर (’)
115. निम्नलिखित में से कौनसा शहर बिहार के सबसे पूर्वी भाग में स्थित है?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) कटिहार
(d) पूर्णिया
उत्तर (c)
116. निम्नलिखित झीलों में से कौन-सी बिहार में स्थित है?
(a) अनुपम झील
(b) सांभर झील
(c) सुखना झील
(d) कामा झील
उत्तर (a)
117. जयप्रकाश नारायण किस नाम से पहचाने जाते हैं?
(a) लोकमान्य
(b) लोकनायक
(c) लोकहितवादी
(d) लोकनेता
उत्तर (b)
118. इनमें से कौन बिहार का/के किसान नेता था/थे?
1. स्वामी विद्यानंद
2. स्वामी सहजानंद
3. सरदार वल्लभभाई पटेल
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिएः
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 3
(d) केवल 2
उत्तर (d)
समसामयिकी
119. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ‘मानसिक स्वास्थ्य नीति’ प्रारम्भ की गईः
(a) 20 अक्टूबर, 2014 को
(b) 10 अक्टूबर, 2014 को
(c) 5 अक्टूबर, 2014 को
(d) 11 जुलाई, 2014 को
उत्तर (c)
120. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ प्रारम्भ की गईः
(a) 11 अक्टूबर, 2014 को
(b) 10 नवम्बर, 2014 को
(c) 26 अगस्त, 2014 को
(d) 15 अगस्त, 2014 को
उत्तर (a)