56-59 BPSC (Pre) 2015
61. स्तम्भ -I के साथ स्तम्भ -II को मिलाइए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिएः
| स्तम्भ I |
| स्तम्भ II |
A. | ओपन-जनरल लाइसेंस | 1. | रोजगार |
B. | TRYSEM | 2. | विदेशी व्यापार |
C. | थोक मूल्य सूचकांक | 3. | ऋण नियंत्रण |
D. | नकदी-रिजर्व अनुपात | 4. | मुद्रास्फीति |
कूट:
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 2 4 3 1
(c) 4 3 2 1
(d) 3 2 1 4
उत्तर (a)
62. सरकारी व्यय को नियंत्रित करने का प्राधिकारी हैः
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) योजना अयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) वित्त आयोग
उत्तर (c)
63. भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है?
(a) लोहा
(b) चाय
(c) कपड़ा
(d) रबर
उत्तर (c)
64. विदेशी मुद्रा, जिससे त्वरित प्रवास की प्रवृत्ति होती है, कहलाती हैः
(a) गर्म मुद्रा
(b) स्वर्ण मुद्रा
(c) सुलभ मुद्रा
(d) दुर्लभ मुद्रा
उत्तर (a)
65. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन’ में शामिल नहीं है?
(a) तिलहन
(b) गेहूं
(c) चावल
(d) दाल
उत्तर (a)
66. भारत में बजट घाटे को पूरा करने की तदर्थ ट्रेजरी बिल प्रणाली को समाप्त कर दिया गयाः
(a) 1 अप्रैल, 1992 को
(b) 1 अप्रैल, 1994 को
(c) 31 मार्च, 1996 को
(d) 31 मार्च, 1997 को
उत्तर (d)
67. भारत में सेवा-कर किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था?
(a) 1994-95
(b) 1996-97
(c) 1998-99
(d) 1991-92
उत्तर (a)
68. रूपए की परिवर्तनीयता का तात्पर्य हैः
(a) रूपए नोटों का सोने में परिवर्तित होने में सक्षम होना
(b) रूपए तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं का आपस में आजादी से परिवर्तन की अनुमति देना
(c) बाजार की ताकतों द्वारा रूपए का मूल्य तक किए जाने का अनुमति देना
(d) भारत में मुद्राओं के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय बाजार का विकास करना
उत्तर (b)
69. केन्द्रीय सरकार के निम्नलिखित महत्त्वपूर्ण का राजस्व के स्त्रेतो पर विचार कीजिएः
1. निगम-कर
2. निगम-कर के अलावा अन्य आय पर कर
3. कस्टम
4. संघ उत्पादन शुल्क
सकल कर राजस्व के मामले में इनका सही अवरोही क्रम निम्नलिखित में से कौनसा है?
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 2 , 3, 1, 4
उत्तर (a)
70. माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसी एक विनिर्माणी क्षेत्र के मध्य उद्योगों हेतु निर्धारित सीमा है?
(a) 10 लाख से अधिक और 2 करोड़ से कम
(b) 2 करोड़ से अधिक और 5 करोड़ से कम
(c) 5 करोड़ से अधिक और 10 करोड़ से कम
(d) 10 करोड़ से अधिक
उत्तर (c)
71. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. बैंक दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों से उनके अल्पकालिक उधार पर लेता है।
2. रेपो दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिवर्ज बैंक अपने ग्राहकों से उनके दीर्घकालिक उधार पर लेता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से गलत है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (d)
72. किस वर्ष कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों की वार्षिक औसत वृद्धि दर (स्थिर मूल्यों पर) नकारात्मक हो गई थी?
(a) 2002-03
(b) 2003-04
(c) 2005-06
(d) 2006-07
उत्तर (a)
73. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. ‘वर्षा बीमा’ वर्षा बीमा योजना, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड (AICIL) द्वारा किया जाता है।
2. यह योजना वर्ष 2007 के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानूसन अवधि में शुरू की गई थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
74. भारत में वित्तीय क्षेत्र के सुधारों में शामिल हैः
(a) सी.आर.आर. और एस.एल.आर. को कम करना
(b) बीमा क्षेत्र में निजी कम्पनियों का प्रवेश
(c) ब्याज दर का अविनियमन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर (d)
75. प्रभावी राजस्व घाटा किस केन्द्रीय बजट में पेश किया गया?
(a) 2010-11
(b) 2011-12
(c) 2009-10
(d) 2012-13
उत्तर (b)
76. ब्याज भुगतान एक आइटम हैः
(a) राजस्व व्यय का
(b) पूंजीगत व्यय का
(c) योजना व्यय का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
77. HDR-2014 के अनुसार भारत का मानव विकास सूचकांक रैंक हैः
(a) 137
(b) 128
(c) 135
(d) 147
उत्तर (c)
78. निम्नलिखित उपभोक्ता मूल्य सूचकांको पर विचार कीजिएः
1. औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
2. कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
3. ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
4. शहरी गैर-श्रम कर्मचारियों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
उपर्युक्त सूचकांकों में से कौनसा/से केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा संकलित किया जाता है/किए जाते हैं?
(a) केवल 3 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर (d)
79. निम्नलिखित में से किन वर्षो में व्यापार संतुलन भारत के लिए अनुकूल था?
(a) 1970-71 और 1974-75
(b) 1972-73 और 1976-77
(c) 1972-79 और 1975-76
(d) 1971-72 और 1976-77
उत्तर (b)
80. वर्ष 2013-14 में भारत में तिलहनों का कुल उत्पादन क्या है?
(a) 34.32 मिलियन टन
(b) 43.34 मिलियन टन
(c) 20.89 मिलियन टन
(d) 30.72 मिलियन टन
उत्तर (a)