top of page
< Back

56-59 BPSC (Pre) 2015

21. बिहार के कौनसे स्थान में गांधीजी ने अपना प्रथम सत्याग्रह किया था? 

(a) चम्पारण 

(b) छपरा  

(c) बेतिया 

(d) पटना 

उत्तर (a) 

22. 1920.22 के असहयोग आंदोलन के दौरान बिहार में प्रचलित मान्यताओं में से एक यह थी कि उनकी जीत होगी, क्योंकि गांधीः

(a) धर्म के/प्रतिक थे 

(b) एक निपुण राजनीतिज्ञ थे  

(c) को अंग्रेजों को हराने का तरीका पता था 

(d) अंग्रेजी जानते थे 

उत्तर (a) 

23. किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन को  अपनी ‘हिमालय जैसी भूल’ बताई थी? 

(a) चौरी-चौरा 

(b) खेड़ा सत्याग्रह  

(c) नागपुर सत्याग्रह 

(d) राजकोट सत्याग्रह 

उत्तर (a) 

24. 1922 में गया के इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे? 

(a) चितरंजन दास 

(b) एस.एन. बनर्जी  

(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

(d) हकीम अजमल खान 

उत्तर (a) 

25. किस क्षेत्र में राहुल सांस्कृत्यान 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे? 

(a) छपरा 

(b) दिल्ली  

(c) लखनऊ 

(d) पटना 

उत्तर (a) 

26. स्वामी सहजानंद सरस्वती ने ‘भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण’ की मांग के साथ अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा का गठन कियाः 

(a) उनकी मृत्यु से ठीक पहले 

(b) बहुत कम उम्र में  

(c) 1930 के दशक में 

(d) 1920 के दशक में 

उत्तर (c) 

27. किसने ‘दुखी’ ‘दुखी आत्मा’ ‘दुखी हृदय’ जैसे छद्म नामों के तहत् लिखकर चम्पारण के किसानों की दुर्दशा पर प्रकाश डाला? 

(a) पीर मुहम्मद मुनीस 

(b) राजेन्द्र प्रसाद  

(c) सहजानंद सरस्वती 

(d) एस.एन. सिन्हा 

उत्तर (a) 

28. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की  स्थापना के क्रमशः सबसे करीबी वर्ष पहचानिएः 

(a) 1915, 1914 

(b) 1925, 1925  

(c) 1928, 1925 

(d) 1925, 1929 

उत्तर (b) 

29. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिएः 

नेहरू रिपार्ट ............... की अध्यक्षता में एक कमेटी द्वारा तैयार किया गया था और इसका विषय था........... 

(a) मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू, ब्रिटिश साम्राज्य का रिश्ता 

(b) जवाहरलाल नेहरू, भारत में स्थानीय स्वशासन  

(c) मोतीलाल नेहरू, भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएं 

(d) जवाहरलाल नेहरू, भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएं 

उत्तर (c) 

30. निम्नलिखित में से कौन सा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ था? 

(a) पहला 

(b) दूसरा  

(c) तीसरा 

(d) चौथा 

उत्तर (c) 

31. बीसवीं सदी के प्रारम्भिक वर्षो में कांग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया शुरू हुई. 

(a) कांग्रेस आंदोलन की रणनीतियों पर 

(b) कांग्रेस आंदोलन के उद्देश्यों पर  

(c) कांग्रेस आंदोलन में लोगों की भागीदारी पर  

(d) उपर्युक्त सभी 

उत्तर (a) 

32. कैथरीन मेयो, ऐल्डस हक्सले, चार्ल्स एन्डूज और विलियम डिग्बी के बीच आम रिश्ता क्या था? 

(a) उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की हालत पर टिप्पणियां लिखीं। 

(b) वे भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के समर्थक थे  

(c) वे भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के विरोधी थे 

(d) वे महात्मा गांधी के दोस्त थे 

उत्तर (a) 

33. निम्नलिखित पंक्तियों को किसने लिखा? 

‘‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू.ए.कातिल में है’’ 

(a) बिस्मिल 

(b) राजगुरू  

(c) भगत सिंह 

(d) आजाद 

उत्तर (a) 

34. किसने 1921 में पहली बार ‘पूर्ण स्वतंत्रता’ की मांग को उठाया? 

(a) मौलाना मोहम्मद अली 

(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू  

(c) महात्मा गांधी 

(d) मौलाना हसरत मोहानी 

उत्तर (d) 

35. किस साल ‘रेग्युलेटिंग एक्ट’ पारित किया गया था? 

(a) ई. स. 1757 

(b) ई. स. 1765  

(c) ई. स. 1773 

(d) ई. स. 1793 

उत्तर (c) 

36. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिएः 

.............. में बंगाल और बिहार में भूमि पर किराएदारों के अधिकारों को बंगाल किराएदारी अधिनियम द्वारा दिया गया था। 

(a) 1885 

(b) 1886  

(c) 1889 

(d) 1900 

उत्तर (a) 

37. भारत में मीडिया को नियंत्रित करने के लिए ‘एक्ट’ कब पारित किए गए थे? 

(a) 1835, 1867, 1878, 1908 

  (b) 1854, 1864, 1872, 1910  

(c) 1854, 1872, 1908, 1910 

(d) 1967, 1908, 1910, 1919 

उत्तर (a) 

38. विकेन्द्रीकरण प्रणाली की सिफारिश किसने की थी? 

(a) सी. राजगोपालचारी 

(b) जे.बी.कृपलानी  

(c) बलवंत राय मेहता  

(d) अशोक मेहता 

उत्तर (c) 

39. निम्नलिखित में से कौनसी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं? 

(a) गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी 

(b) महानदी, कृष्णा तथा कावेरी  

(c) लूनी, नर्मदा तथा ताप्ती 

(d) दोनों (a) और (b) 

उत्तर (d)  

40. भारत में ‘यरलूंग जंगबो नदी’ को किस नाम से जाना जाता है? 

(a) गंगा 

(b) सिन्धु  

(c) ब्रह्मपुत्र 

(d) महानदी 

उत्तर (c) 

Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8
bottom of page